पाकिस्तान को समर्थन देने वाले तुर्किए और चीन को भारत ने कड़ा संदेश दिया है (India-Turkey-China Relations). भारत ने कहा है कि नई दिल्ली को उम्मीद है कि तुर्किए और चीन, पाकिस्तान से अपील करेंगे कि वो सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद करे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्किए के ड्रोन और चीनी मिसाइलों का इस्तेमाल किया था.
पाकिस्तान ने तुर्किए-चीन के ड्रोन-मिसाइल दागे थे... अब भारत ने दोनों देशों को भेजा कड़ा मैसेज
Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्किए के ड्रोन और चीनी मिसाइलों का इस्तेमाल किया था. अब भारत ने पाकिस्तान को समर्थन देने वाले तुर्किए और चीन को कड़ा संदेश दिया है. क्या-क्या कहा है?
_(1).webp?width=360)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दो देशों के बीच संबंध इस आधार पर बनाए जाते हैं कि आप एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं. भारत-तुर्किए संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किए, पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने की अपील करेगा. साथ ही दशकों से पोषित टेरर इकोसिस्टम के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करने का आग्रह करेगा. संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 10 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी. इस दौरान NSA ने चीन को पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख से अवगत कराया था. आगे उन्होंने कहा,
चीनी पक्ष अच्छी तरह जानता है कि आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता भारत-चीन संबंधों का आधार बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को चीन-तुर्किए-अजरबैजान का साथ! भारत संग इजरायल के अलावा और कौन?
भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान ने जो ड्रोन इस्तेमाल किए, उनमें से ज्यादातर ड्रोन पाकिस्तान को तुर्किए ने दिए थे. वहीं, तुर्किए ने पहलगाम आतंकी हमले की भी निंदा नहीं की थी, जिसे लश्कर-ए-तैयबा की शाखा - द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. हाल ही में भारतीय सेना के अधिकारियों ने चीनी PL-15 लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और तुर्किए बाइकर YIHA और सोंगर ड्रोन के इस्तेमाल के सबूत पेश किए थे. जिन्हें इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था.
वीडियो: तुर्की ने UN में पाकिस्तान का साथ दिया, भारत ने ऑपरेशन दोस्त की याद दिला दोनों को सुना डाला