The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • vijay hazare trophy mohammed shami mukesh kumar akashdeep jammu kashmir 63 all out

शमी, मुकेश और आकाश दीप का कहर, 63 रन पर समेट दी पूरी टीम

मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाशदीप सिंह ने ऐसा तलहका मचाया कि जम्मू एंड कश्मीर की टीम केवल 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Advertisement
bengal, vijay hazare, team india, sports news
बंगाल की टीम ने विजय हजारे में चार में से तीन मैच जीते हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
31 दिसंबर 2025 (Updated: 31 दिसंबर 2025, 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विजय हजारे ट्रॉफी में 31 दिसंबर को बंगाल के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में टीम की ओर से केवल तीन ही गेंदबाजों ने बॉलिंग की, लेकिन यही पूरी पारी समेटने के लिए काफी थे. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और आकाश दीप सिंह (Aakash Deep Singh) ने ऐसा तलहका मचाया कि जम्मू एंड कश्मीर की टीम केवल 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

जम्मू और कश्मीर के बल्लेबाज हुए बेबस 

राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पहले बैटिंग करने उतरी थी. टीम के केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर झटका लगा. कामरान इकबाल बिना खाता खोले मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद मुरुगन अश्विन भी बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू हो गए.  वहीं, यावेर हसन भी एक ही रन बन पाए. टीम ने 10 रन के कुल स्कोर तक पहुंचने से पहले ही तीन विकेट खो दिए. इसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन लौटते रहे. 

कप्तान पारस डोगरा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वह 46 गेंद तक टिके रहे और फिर आकाशदीप का शिकार बने. वहीं, शुभम खाजुरिया ने 29 गेंदों में 12 रन बनाए. वह मुकेश कुमार का शिकार बने. बंगाल की टीम केवल 20.4 ओवर तक टिक पाई और ऑलआउट हो गई. यह जम्मू और कश्मीर का इस टूर्नामेंट में सबसे छोटा स्कोर है.

cab cricket
मुकेश कुमार को चुुुना गया प्लेयर ऑफ द मैच.  

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर दिख पाएंगे? फिटनेस पर बड़ी अपडेट आई

बंगाल की तिकड़ी का कमाल

बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी ने छह ओवर डाले. उन्होंने केवल 14 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं, मुकेश कुमार ने छह ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप ने भी चार विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 8.4 ओवर में 32 रन दिए. शमी बैक टू बैक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शमी ने चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इससे पहले, मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल किया. उन्होंने सात मैचों में 16 विकेट लिए. वह बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.   

बंगाल के लिए यह लक्ष्य हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं थी. उन्होंने महज 9.3 ओवर में ही 64 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान एक विकेट भी गंवाया. कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने चार गेंदों में चार रन बनाए और ऑकिब नबी का शिकार बने. अभिषेक पोरेल ने 30 और सुदीप कुमार ने 25 रन बनाए औऱ टीम को जीत तक पहुंचा दिया. 

बंगाल का शानदार प्रदर्शन

बंगाल की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है. एलीट ग्रुप बी में बंगाल की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने अब तक चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच में उसे हार मिली है. उसके 12 अंक हैं. वह अंकों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की बराबरी पर है. हालांकि, नेट रनरेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. 

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

Advertisement

Advertisement

()