The Lallantop

कोच बदले, संजू की किस्मत नहीं... नए कोच गौतम गंभीर भी 'वैसे' ही निकले!

India vs Sri Lanka T20I सीरीज़ के पहले मैच से पहले ही Sanju Samson के सेलेक्शन को लेकर बातें शुरू हो गईं. संजू की खूब तारीफ़ करने वाले गौतम गंभीर के राज में भी संजू बाहर ही बैठे हैं.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज़ के पांचवें मैच में फिफ्टी लगाई थी. (फोटो- PTI)

India vs Sri Lanka T20I सीरीज़. पल्लेकेले में खेले जा रहे पहले T20I मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीता. पहले फील्डिंग का फैसला किया. इंडियन टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना था कि वो पहले बैटिंग करके खुश हैं. इंडियन टीम में शिवम दुबे, संजू सैमसन, खलील अहमद और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली. इसे देखते हुए मैच से पहले ही संजू सैमसन (Sanju Samson selection) के सेलेक्शन को लेकर बातें शुरू हो गईं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होते ही संजू को मौके ना मिलने पर फिर से सवाल होने लगे हैं. X पर एक यूजर संजू को टीम में ना चुने जाने पर कहा,

‘संजू सैमसन को BCCI के साथ एक गंभीर चर्चा करनी चाहिए या फिर एक बेहतर PR हायर करना चाहिए जो उन्हें प्रमोट कर सके. आखिरी वनडे में सेंचुरी लगाई, ड्रॉप कर दिए गए. आखिरी T20I में पचासा लगाया, फिर से ड्रॉप.’

Advertisement

एक सज्जन ने लिखा,

‘संजू सैमसन के लिए दुख होता है कि उन्होंने अपने आखिरी मैच में हाफ सेंचुरी लगाई और फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.’

एक शख्स ने लिखा,

Advertisement

‘संजू सैमसन टीम से बाहर हो गए, पता नहीं इसका कारण क्या है? यहां तक ​​कि टीम मैनेजमेंट को भी इसका कारण नहीं पता. यह कैसी घटिया सेलेक्शन कमेटी है?’

एक यूजर ने तो संजू को बाहर किए जाने पर पॉलिटिक्स होने की बात कही दी. लिखा,

‘अब मैं सहमत हूं कि संजू सैमसन के साथ कुछ बड़ी राजनीति चल रही है.’

एक सज्जन स्टैट्स भी सामने लेकर आए. लिखा,

'ऋषभ पंत पूरे वर्ल्ड कप में एक भी पचासा नहीं. संजू सैमसन पिछले दो मैचों में एक पचासा. ये दुखद है कैसे पक्षपात और थोड़ी सहानुभूति के साथ पेशेवर चाटुकारिता किसी का करियर बर्बाद कर सकती है.ट

अब बात स्टैट्स की हो ही रही है तो बता देते हैं कि संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज़ में कितने रन बनाए थे. सीरीज के तीसरे T20I में संजू ने 12 रन की पारी खेली थी. चौथे T20I में संजू की बारी नहीं आई थी. भारतीय टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया था. पांचवें मैच में संजू ने 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में चार छक्के और एक चौका शामिल था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से भी ज्यादा का था.

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के पहले मैच की बात करें तो इंडियन टीम पहले बैटिंग कर रही है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे हैं. पहले ओवर में दोनों ने तीन चौके लगा टीम को ठोस शुरुआत दिलाई है. पहले ओवर के बाद इंडियन टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 13 रन था.

वीडियो: संजू का गेम ओवर, टीम इंडिया ने पक्का कर लिया है अपना विकेटकीपर!

Advertisement