The Lallantop

संजू सैमसन के कांड पर कांड, फ्लॉप बैटिंग के बाद विकेटकीपिंग में टीम के लिए रायता फैला दिया

फैन्स को उम्मीद थी कि Sanju Samson विकेटकीपिंग में कुछ कमाल करेंगे. ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे संजू ने यहां भी सभी को निराश किया.

post-main-image
संजू ने 7वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर भी कैच ड्रॉप कर दिया. (फोटो- X)

संजू सैमसन (Sanju Samson). हाल फिलहाल में सबसे ज्यादा चर्चा इसी प्लेयर के सेलेक्शन को लेकर हुई है. संजू को फाइनल 11 में ना लिया जाए तो चर्चा. उन्हें लिया तो भी चर्चा. India vs Sri Lanka T20I सीरीज़ में भी ये चर्चा जारी है. यहां तक सोशल मीडिया पर लोग अब उनके रिटायरमेंट के बारे में बात करने लगे हैं. संजू ने उन्हें सही साबित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. तीसरे T20 मैच में संजू बैटिंग में तो फ्लॉप हुए ही, विकेटकीपिंग में भी उन्होंने बंटाधार कर दिया (Sanju Samson drops two catches).

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. तीसरे मैच में टीम में चार बदलाव किए गए. संजू भी खेले. इस बार तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए संजू फिर से आउट ऑफ फॉर्म रहे. चार गेंदों में एक भी रन ना बना सके. पिछले मैच में संजू गोल्डन डक पर आउट हुए थे. पहली गेंद पर ही जीरो.

दो कैच टपकाए

अब बल्ला तो शांत रहा. फैन्स को उम्मीद थी कि संजू विकेटकीपिंग में कुछ कमाल करेंगे. ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे संजू ने यहां भी सभी को निराश किया. हुआ ये कि 138 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 5 ओवर में बिना विकेट खोए 31 रन बना चुकी थी. इंडियन टीम को एक विकेट की जरूरत थी. पांचवां ओवर करने आए पेसर मोहम्मद सिराज के ओवर की पांचवीं गेंद पर बॉल ने कुसल मेंडिस के बैट का किनारा लिया. गेंद सीधे संजू सैमसन के ग्लव्ज में गई. लेकिन संजू गेंद ना पकड़ पाए. कैच ड्रॉप कर दिया.

बैटिंग के बाद संजू ने विकेटकीपिंग में भी सभी को निराश किया. संजू ने 7वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर भी कैच ड्रॉप कर दिया. इस बार भी कैच कुसल मेंडिस का था.

मैच में क्या हुआ?

मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. श्रीलंका ने इंडियन टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. भारत ने 7 विकेट पर 137 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर शुभमन गिल ने बनाया. उन्होंने 39 रनों की पारी खेली. रियान पराग ने 26 और वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए. श्रीलंका के लिए तीक्षणा ने तीन और हसरंगा ने दो विकेट लिए. वहीं चामिंडू विक्रमसिंघे, असिता फर्नांडो और मेंडिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

138 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. कुसल मेंडिस 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने पतुम निसंका का विकेट खोया है. निसंका ने 26 रन बनाए.

वीडियो: संजू का गेम ओवर, टीम इंडिया ने पक्का कर लिया है अपना विकेटकीपर!