The Lallantop

'कन्नप्पा' देखने वाली जनता प्रभास और अक्षय कुमार के कैमियो पर क्या बोली?

विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' के सेकेंड हाफ की भयंकर तारीफ हो रही है. प्रभास की एंट्री सीन को लेकर भी जनता बहुत उत्साहित है.

Advertisement
post-main-image
'कन्नप्पा' में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं.

Vishnu Manchu की फिल्म Kannappa 27 जून को थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. इस मल्टिस्टारर फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. किसी को फिल्म पसंद आ रही है तो कोई इसके विज़ुअल इफेक्ट्स की तरीफ कर रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आ रही. मूवी में Prabhas, Akshay Kumar और Mohanlal के कैमियो पर भी लोगों ने मज़ेदार टिप्पणियां की हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हम आपको नीचे ऐसे ही कुछ पोस्ट पढाने जा रहे हैं जो लोगों 'कन्नप्पा' देखने के बाद किए हैं. लोगों ने इन पोस्ट्स में बताया है कि उन्हें फिल्म क्यों पसंद आई. एक यूज़र ने लिखा,

''पहला हाफ बिलो एवरेज था, दूसरा हाफ, ब्लॉकबस्टर. विष्णु मांचु की एक्टिंग कमाल की थी. खासकर सेकेंड हाफ में. प्रभास और मोहनलाल ने गज़ब की परफॉर्मेंस दी. दूसरे हाफ का बैकग्राउंड म्यूज़िक पूरी फिल्म की जान था. मस्ट वॉच फिल्म.''

Advertisement

कई लोगों को प्रभास की एंट्री बहुत पसंद आई. प्रभास ने फिल्म में रुद्रा का रोल प्ले किया है. एक यूज़र ने लिखा,

''जब रुद्रा स्क्रीन पर आता है तो मज़ा आ जाता है. थिएटर में शोर-गुल होने लगता है. उनका कैमियो कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए काफी है.''

एक ने लिखा,

Advertisement

''मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए. पहला हाफ स्लो है, प्लॉट को बिल्डअप करता है. मगर दूसरा हाफ पूरी तरह आध्यात्म से भरा है. प्रभास और विष्णु ने बहुत अच्छा काम किया है. आखिरी के 25 मिनट आपके रोंगटे खड़े कर देता है. पूरा थिएटर बिल्कुल शांत हो गया था, सभी इमोशनल थे.''

एक ने लिखा,

''मेरी फीलिंग्स को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता. कुछ चीज़ें ठीक नहीं थीं. कैमरे की क्वालिटी कुछ सीन्स और CGI. मगर सभी को इग्नोर कर दीजिए. ओवरऑल ये एक एनर्जी से भरपूर फिल्म थी. विष्णु और मोहनबाबू ने बहुत बढ़िया काम किया.''

एक ने लिखा,

'' 'कन्नप्पा' बहुत अच्छी फिल्म है. इसका दूसरा हाफ, स्पेशली लास्ट का एक घंटा बहुत अच्छा है. आखिरी के 20 मिनट में तो मेरे रोए खड़े हो गए. सभी एक्टर्स ने कमाल का परफॉर्म किया. मैं रिकमेंड करूंगा कि इसे माइथोलॉजी वाले नज़रिए से ही देखें.''

ख़ैर, लोगों ने प्रभास और मोहनलाल की तारीफ की मगर अक्षय कुमार और उनके कैमियो के बारे में बहुत कम ही पोस्ट दिखाई दिए. अक्षय ने फिल्म में भगवान शिव का रोल प्ले किया है. इस बड़े बजट की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म को पहले दिन तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर ये फिल्म कितनी कमाई करती है.

'कन्नप्पा' तमिल और तेलुगु लोककथाओं में बहुत प्रसिद्ध हैं. उन्हें शिव का भक्त भी कहा जाता है. कन्नप्पा फिल्म की कहानी उन्हीं पर आधारित है.  

वीडियो: बुराई की तो भगवान का अभिशाप लगेगा...'कन्नप्पा' एक्टर का बयान मेकर्स पर भारी पड़ गया!

Advertisement