The Lallantop

संजू सैमसन केरल टीम से ड्रॉप, बोर्ड ने क्या कारण बताया?

संजू सैमसन. टीम इंडिया के प्लेयर. इनको केरल क्रिकेट असोसिएशन ने अपनी विजय हजारे स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया. इससे पहले मुंबई वालों ने पृथ्वी शॉ को भी ड्रॉप किया था. बीते कुछ घंटों में दो स्टार बैटर्स अपनी घरेलू टीम्स से ड्रॉप हो चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन (फोटो - PTI)

संजू सैमसन को केरल की टीम से बाहर कर दिया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अनाउंस की गई केरल की टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है. और इसके पीछे कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है. बल्कि केरल क्रिकेट असोसिएशन ने संजू के खिलाफ डिसिप्लनरी एक्शन लिया है. संजू ने इस टूर्नामेंट के लिए लगाए गए कैम्प में हिस्सा नहीं लिया. और उनको इसी की सज़ा मिली है.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए KCA सेक्रेटरी विनोद कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

‘संजू ने एक ईमेल भेजा, जिसमें लिखा था कि वो कैम्प के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. टीम ने उनके बिना वायनाड में एक छोटा सा कैम्प किया. नैचुरली, हमने उन्हीं प्लेयर्स को कंसीडर किया जो सेलेक्शन के लिए उस सेशन में उपलब्ध थे. उनसे इस मुद्दे पर आगे कोई बात नहीं की गई.’

Advertisement

इस टूर्नामेंट से पहले संजू ने केरल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लीड किया था. उनकी कप्तानी में टीम ने ग्रुप बी टॉप किया. लेकिन फिर ये लोग क्वॉर्टर-फाइनल मैच में असम से हार गए. इस टूर्नामेंट में संजू ने 27.20 की एवरेज़ और 149.45 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें - खून पीकर डराने वाला मुक्केबाज़, जिसने वैलेंटाइन डे पर गदर काट दिया था!

बताते चलें, संजू से पहले पृथ्वी शॉ को भी मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने अपनी विजय हजारे स्क्वॉड में नहीं चुना था. उनके बारे में मुंबई क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल ने TOI से कहा था,

Advertisement

'शॉ को खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया जा रहा है. उनमें निरंतरता की कमी रही है. हम यंगस्टर्स आयुष म्हात्रे और अंग्रकृष रघुवंशी को मौका देना चाहते हैं.'

पृथ्वी शॉ ने ये ख़बर सुनने के बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी. इस स्टोरी में अपने लिस्ट ए स्टैट्स के स्क्रीनशॉट के साथ शॉ ने लिखा,

'भगवान आप ही बताइए, मुझे और क्या देखना होगा. अगर 65 पारियों में 55.7 की ऐवरेज़ और 126 के स्ट्राइक रेट से बनाए 3399 रन काफी नहीं हैं. मैं आप पर भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोगों को अब भी मुझ पर भरोसा होगा, क्योंकि निश्चित रूप से मैं वापसी करूंगा.'

अंत में आपको बता दें, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी. और 18 जनवरी 2025 को फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की डिफ़ेंडिंग चैंपियन हरियाणा की टीम है.

वीडियो: आकाश दीप का ऐसा शॉट, रोहित-विराट-गंभीर और ऑस्ट्रेलिया वाले देखते रह गए!

Advertisement