अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. ताजा मामला 7 अप्रैल को MI vs RCB मैच का है. जहां एक पोस्ट मैच शो में संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) की क्लास लगा दी. बांगड़ ने तो ये तक कह दिया कि आपने आज तक कभी कप्तानी नहीं की है, इसलिए शायद आप हमारीा बात समझ नहीं सकते. अब पूरा मामला क्या है? विस्तार से समझते हैं.
रोहित शर्मा को लेकर रायडू से भिड़ गए RCB के पूर्व कोच, बोले- 'आपने कभी कप्तानी नहीं... '
IPL 2025: 7 अप्रैल को MI vs RCB मैच के बाद Sanjay Bangar ने Ambati Rayudu की क्लास लगा दी. दोनों के बीच विवाद टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma को लेकर हुआ.

दरअसल, RCB और टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर इंपैक्ट प्लेयर खिलाने के MI के निर्णय से सहमत नहीं थे. उनका कहना था कि रोहित (Rohit) अगर मैदान पर होंगे तो उनके अनुभव का लाभ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिलेगा, लेकिन इसके विपरीत अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने इसे नकारते हुए कहा कि इससे MI का हाल वही होगा, जो पिछले सीजन में हुआ था.
MI vs RCB मैच के बाद ESPNCricinfo पर संजय बांगड़ और अंबाती रायडू के बीच हुई तीखी बहस देखने को मिली. जहां संजय का मानना था कि रोहित को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए था. हालांकि, रायडू उनकी इस बात से सहमत नहीं थे. दोनों के बीच पूरी बातचीत इस प्रकार रही.
संजय :
रायडू मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं. मुझे लगता है कि फील्ड पर रोहित का नहीं होना लीडरशिप के लिहाज से टीम को प्रभावित कर रहा है. वह मैदान पर होते तो हार्दिक को सही इनपुट दे सकते थे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ जीती लेकिन पंत हुए भयंकर ट्रोल, लोग बोले- '27 करोड़ में से 25...'
रायडू :
मुझे नहीं लगता है कि हार्दिक को इनपुट चाहिए. कप्तान को अकेले छोड़ देना चाहिए. यह उनकी टीम है, उनका इनपुट होना चाहिए न कि 10 लोगों का इनपुट जैसा पिछली बार हो रहा था. रोहित Team India के कप्तान हैं. जब वह कप्तानी करते हैं तब उन्हें भी किसी के इनपुट की जरूरत नहीं होती. ऐसे में हार्दिक के साथ भी मैनेजमेंट को ऐसा ही करना चाहिए.
रायडू का ये जवाब सुनकर संजय बांगड़ थोड़े नाराज नजर आए. उन्होंने कहा,
लेकिन मेरे हिसाब से जब आप इंपैक्ट सब लेते हैं तो आपकी सोच किसी स्पेशलिस्ट को लेने की होती है. अगर आप अन्य विकल्प देखें तो नमन धीर और तिलक गेंदबाजी नहीं करते, इसलिए इस सेट अप में रोहित का अनुभव काम आएगा. आप ये नहीं समझ सकते क्योंकि जहां तक मुझे याद है आपने कभी कप्तानी नहीं की न. रोहित एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में कई IPL खिताब जीते हैं.
बात MI vs RCB मैच की करें तो वानखेडे स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच में हार्दिक पांड्या ने केवल 15 गेंदों में 42 रन बनाए. हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में MI की टीम नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी.
वीडियो: IPL 2025: Mumbai Indians को हराने के साथ विराट ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया