The Lallantop

उनकी कमी नहीं...सनत जयसूर्या ने पिता की मौत के बाद वेल्लागे को दिया सबसे बड़ा सहारा

Dunith Wellalage के लिए 18 सितंबर का दिन किसी ट्रेजडी से कम नहीं रहा. जब वो मैच खेल रहे थे तभी उनके पिता सुंरगा वेल्लालागे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. अब हेड कोच सनत जयसूर्या ने उनसे बड़ा वादा किया है

Advertisement
post-main-image
वेल्लागे को लेकर जयसूर्या ने बड़ी बात कह दी (फोटो: सोशल मीडिया)

श्रीलंकन टीम के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के लिए 18 सितंबर का दिन किसी ट्रेजडी से कम नहीं रहा. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जहां उनके एक ओवर में पांच छक्के लगे, वहीं मैच के बाद उनको जो खबर मिली वो पूरी तरह से झकझोर देने वाला रहा. वेल्लालागे को पता चला कि जब वो मैच खेल रहे थे तभी उनके पिता सुंरगा वेल्लालागे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. ये खबर उन्हें हेड कोच सनत जयसूर्या ने दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब जयसूर्या उन्हें ये बता रहे थे उस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. अब जयसूर्या ने दुनिथ वेल्लालागे से बड़ा वादा किया है. जयसूर्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वो युवा स्पिनर को कभी पिता की कमी नहीं खलने देंगे. जयसूर्या ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,

मैं सुरंगा वेल्लालागे जी के निधन से बहुत दुखी हूं. वो एक अच्छे पिता थे, क्रिकेटर थे और उन्होंने ऐसा बेटा बड़ा किया जिस पर पूरा देश गर्व करता है. दुनिथ, आपके पिता खुद भी क्रिकेटर थे और वो आज आपको देखकर बहुत खुश होते. उनकी सोच, उनका खेल के प्रति प्यार और उनका जज़्बा आज भी आपमें ज़िंदा है. मुझे पता है आप बहुत मज़बूत हो और आने वाले समय में अपनी जीतों से उन्हें और भी गर्व महसूस कराओगे.

Advertisement

जयसूर्या ने आगे लिखा,

इस कठिन समय में याद रखना कि आप अकेले नहीं हो. मैं हमेशा आपके साथ एक पिता की तरह खड़ा रहूंगा. आपको संभालूंगा, आपको मार्गदर्शन दूंगा और हर कदम पर आपका साथ दूंगा. पूरी टीम, पूरा देश और क्रिकेट से प्यार करने वाला हर इंसान आपके साथ है. ये पल हमें याद दिलाता है कि श्रीलंका में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक परिवार है. एक ऐसा परिवार जो खुशियों में साथ खड़ा होता है और दुख के समय भी एक-दूसरे का सहारा बनता है.

नबी भी रह गए हैरान

एशिया कप (Asia Cup 2025) में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले (Sri Lanka vs Afghanistan) में अफगानिस्तान की 6 विकेट से हार हुई. लेकिन मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने वेल्लालागे की तरफ से डाले गए आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारे. मैच के बाद नबी को पता चला कि वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया, तो वो चौंक गए.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने अफगानिस्तानी प्लेयर को बताया,

मिड मैच में वेल्लालागे के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया.

इतना सुनते ही नबी हैरान हो गए. उन्होंने रिपोर्टर से इस बारे में कंफर्म किया कि ऐसा सच में हुआ है. जब रिपोर्टर ने बताया कि ये बात पूरी तरह से सच है तो नबी के चेहरे का रंग उतर गया. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो: मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई प्लेयर से क्यों भिड़ पड़े?

Advertisement