एशिया कप में भारत के हाथों लगातार तीन मैचों में पाकिस्तान को हार मिली थी. पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और अंत में फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी उठाई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन हारों को भुला नहीं पा रहा है. ऐसे में उन्होंने बलि का बकरा ढूंढ लिया है. वो कोई और नहीं, टीम के टी20 कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) हैं. खबर है कि बोर्ड उनसे कप्तानी छीनने की तैयारी में है. अगले साल भारत और श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई है. एशिया कप को इस टूर्नामेंट की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन, इस टूर्नामेंट में मिली हार के बाद PCB को समझ आया कि उन्होंने कप्तान ही गलत बना दिया. इसलिए PCB अब ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Kha) को टी20 की कमान सौंपने की तैयारी में है.
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की हो सकती है छुट्टी, एशिया कप में भारत से तीन हार ने बिगाड़ा 'खेल'
एशिया कप 2025 में पहली बार भारत और पाकिस्तान 3 बार आमने-सामने हुए. 41 साल की इतिहास में पहली बार IndvsPak फाइनल हुआ, लेकिन सारे मैचों में मिली हार के कारण अब पाकिस्तानी कप्तान Salman Ali Agha की छुट्टी हो सकती है.


दरअसल, शादाब खान ने इसी साल इंग्लैंड में अपने कंधों की सर्जरी कराई है. इसके कारण वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे हैं. अगले महीने तक उनका रिहैबिलिटेशन पूरा हो जाएगा. ऐसे में जब वो क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट में वापसी करेंगे तब टीम की कमान भी उन्हें सौंपी जा सकती है. शादाब पाकिस्तानी टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में से एक हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 70 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. अंतिम बार वह कंधों में चोट लगने से पहले इसी साल जून में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे. तब वह टी20 में टीम के उपकप्तान थे. 27 साल के प्लेयर ने पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी पहले भी की है. साथ ही उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है.
ये भी पढ़ें : 'आप बोनस में मिले हो' ये सुनने के बाद बुमराह ने जो किया पैपराजी भूल नहीं पाएंगे
PCB सलमान अली आगा को तुरंत नहीं हटाएगा. लेकिन, बोर्ड से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बताया है कि बोर्ड लॉन्ग टर्म प्लान के लिए शादाब के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है. दरअसल, एशिया कप के बाद से ही सबसे बड़ी बहस ये छिड़ गई है कि क्या सलमान अली आगा की टी20 टीम में जगह भी बनती है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो, एशिया कप में 7 मुकाबलों में सलमान अली आगा ने महज 72 रन ही बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 80.89 और औसत 12 का रहा था.
PCB से जुड़े सोर्स ने क्या बताया?बोर्ड से जुड़े सोर्स ने बताया कि शादाब श्रीलंका के खिलाफ 11 से 15 नवंबर के बीच होने वाली बाइलैटरल सीरीज के साथ टीम में वापसी कर सकते हैं. उनका रिहैब काफी अच्छा जा रहा है. 19 नवंबर से अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली ट्राई सीरीज पर अब तक संदिग्धता बरकरार है. इसलिए नेशनल सेलेक्टर्स शादाब को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टेस्ट करना चाहते हैं. सोर्स ने बताया,
शादाब श्रीलंका सीरीज से पहले डोमेस्टिक 4 डे टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी में वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं.
PCB ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र कई टी20 मैच की योजना तैयार कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में होम सीरीज के साथ टीम अपनी तैयारी पूरी करेगी. साथ ही बोर्ड में ये भी बहस चल रही है कि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को वर्ल्ड कप में फ्रेश रखने के लिए श्रीलंका सीरीज से आराम दे दिया जाए.
वीडियो: एशिया कप में पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर ने सबके सुना दिया