The Lallantop

सचिन की ऐसी टिप्स, अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग हौंक ही दिया था!

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम. World Cup 2023 में कमाल कर रही है. उन्होंने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था. और इस प्रदर्शन में क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंडुलकर ने भी उनकी मदद की.

Advertisement
post-main-image
सचिन की टिप्स ने लगभग बना ही दिया था अफ़ग़ानिस्तान का काम (गेटी, एपी)

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम. World Cup 2023 में कमाल कर रही है. उन्होंने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था. उनके इस प्रदर्शन में टीम के बल्लेबाज इब्राहिम ज़ादरान का बड़ा रोल रहा. सिर्फ़ 21 साल के इब्राहिम ने बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. और सेंचुरी के बाद उन्होंने बताया कि क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंडुलकर ने कैसे उनकी मदद की. वो तो भला हो ग्लेन मैक्सवेल का, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया के नाम एक शर्मनाक हार दर्ज हो जाती.

Advertisement

इब्राहिम अफ़ग़ानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सेंचुरी मारने वाले पहले बल्लेबाज हैं. साथ ही अब वह वर्ल्ड कप में सेंचुरी मारने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर भी हैं. इस मैच में हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया. इनके अलावा अज़मतुल्लाह ओमरज़ई और फिर अंत में राशिद खान ने भी कमाल की बैटिंग की. इब्राहिम ने 143 गेंदों पर 129 रन बनाए. पहली पारी के बाद हुए ब्रेक में ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए इब्राहिम बोले,

'वर्ल्ड कप में शतक मारने वाला पहला अफ़ग़ान बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैंने इस टूर्नामेंट से पहले सच में बहुत कड़ी मेहनत की थी. मैंने पाकिस्तान के खिलाफ़ अपनी सेंचुरी मिस कर दी थी, लेकिन इस मैच के बाद मैंने अपने कोचेज़ से कहा था कि मैं अगले तीन मैच में जरूर सेंचुरी मारूंगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल: दुख, दर्द, पीड़ा, निराशा को पीछे छोड़ मुंबई में छा गया RCB Boy!

इब्राहिम ने इसी बातचीत में बताया कि कैसे सचिन के साथ हुई बातचीत ने इस बड़े मैच के लिए उन्हें और उनकी टीम को मोटिवेट किया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुए मैच से पहले अफ़ग़ानिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर था. टीम ने सात में से चार मैच जीते थे. सचिन से मिले मोटिवेशन की बात करते हुए इब्राहिम बोले,

'कल मेरी सचिन के साथ अच्छी बातचीत हुई थी. ये एक कमाल का अनुभव था जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट शुरू करने से पहले बॉल-बॉय थे. मैच से पहले, मैंने कहा था कि मैं वही करना चाहता हूं जो सचिन तेंडुलकर ने किया. और मैं अपने खेल से उन्हें गौरवान्वित महसूस कराना चाहता हूं.'

Advertisement

बात मैच की करें तो अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पचास ओवर्स में पांच विकेट खोकर 291 रन बनाए. टीम के लिए रहमत शाह ने 30, हशमतुल्लाह ने 26, ओमरज़ई ने 22 जबकि राशिद ने 18 गेंदों पर 35 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेज़लवुड ने दो, जबकि मिचल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़ैम्पा ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया का हाल खराब रहा. चार रन के कुल योग पर ही ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि इसके बाद मिच मार्श और डेविड वार्नर के बीच ठीकठाक साझेदारी हुई. दोनों ने 39 रन जोड़े. लेकिन 43 के टोटल पर मार्श के आउट होने के बाद 49 के टोटल पर वार्नर भी आउट हो गए. मार्श ने 24 और वार्नर ने 18 रन बनाए. इसी टोटल पर जॉश इंग्लिस बिना खाता खोले लौट गए. 69 के टोटल पर लाबुशेन और फिर 87 पर मार्कस स्टोइनिस आउट हुए. 91 के स्कोर तक आते-आते मिचल स्टार्क भी आउट हो गए.

लेकिन इसे बाद ग्लेन मैक्सवेल ने चीजें अकेले अपने हाथ में ले लीं. उन्होंने सिर्फ़ 128 गेंदों पर 201 रन की नाबाद पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. इस पारी के दौरान वह हैमस्ट्रिंग, कमर दर्द और थकान से भी खूब जूझे लेकिन उन्होंने इन चीजों को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया.

वीडियो: टाइम आउट एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर के खिलाफ ये क्या लिखा

Advertisement