The Lallantop

डीके शिवकुमार ने जिस स्कूटर पर पुल का निरीक्षण किया, उस पर भारी चालान बकाया

डीके शिवकुमार अपनी सुरक्षा टीम के साथ, पीले स्कूटर पर फ्लाईओवर पर चल रहे थे. बाद में पता चला कि स्कूटर पर हजारों का चालान पेंडिंग है.

Advertisement
post-main-image
शिवकुमार ने बेंगलुरु के लिए हेब्बल इलाके में 1.5 किलोमीटर लंबी एक नई अंडरग्राउंड सड़क बनाने की योजना के बारे में भी बताया. (फोटो- सोशल मीडिया)

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बेंगलुरु में हेब्बल फ्लाईओवर की निरीक्षण यात्रा विवाद में बदल गई. ये फ्लाईओवर ट्रैफिक जाम को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. लेकिन इससे ध्यान तब शिफ्ट हो गया जब यह पता चला कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार जो स्कूटर चला रहे थे, उस पर 18 हजार रुपये से ज्यादा का ट्रैफिक चालान बकाया था.

Advertisement

बुधवार, 6 अगस्त को डीके शिवकुमार अपनी सुरक्षा टीम के साथ, पीले स्कूटर पर फ्लाईओवर पर चल रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूटर पर दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर, KA04 JZ2087 की पहचान की और इसके चालान निकाल लिए. पता चला कि स्कूटर पर 18 हजार 500 रुपये का चालान बकाया है.

Advertisement
अंडरग्राउंड सड़क की योजना

शिवकुमार ने बेंगलुरु के लिए हेब्बल इलाके में 1.5 किलोमीटर लंबी एक नई अंडरग्राउंड सड़क बनाने की योजना के बारे में भी बताया. ये पहले से प्रस्तावित एक लंबी सुरंग से अलग है. यह छोटी सुरंग विशेष रूप से व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक को कम करने के लिए बनाई जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नागवारा से शहर में प्रवेश के लिए डिजाइन किया गया ये नया लूप, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के आधार पर 15 अगस्त से पहले चालू होने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी बताया कि एक अतिरिक्त लूप जल्द ही एयरपोर्ट सर्विस रोड को सिटी लूप से जोड़ेगा, जिसके उद्घाटन की तारीख बाद में तय की जाएगी.

बेंगलुरु की लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए एक और सुरंग परियोजना पर काम चल रहा है. ये मार्ग नागवारा को एस्टीम मॉल और कृषि यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख स्थलों से जोड़ेगा. जानकारी के अनुसार ये प्रोजेक्ट बैंगलोर विकास प्राधिकरण (BDA) को सौंपा गया है. साथ ही, बेंगलुरु स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (B.SMILE) एक अलग योजना पर काम कर रहा है. ये प्रोजेक्ट हेब्बल और सेंट्रल सिल्क बोर्ड के बीच 16.75 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर है.

Advertisement

वीडियो: डीके शिवकुमार ने गुस्से में कांग्रेस पार्षद को पीट दिया, वजह?

Advertisement