The Lallantop

सचिन तेंडुलकर ने करुण नायर की ऐसी तारीफ की, जल्दी ही टीम इंडिया में दिखें तो हैरानी नहीं होगी

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने अब तक 752 की औसत से रन बनाए हैं. टूर्नामेंट के सात मैचों में उनके नाम 752 रन है. वो सिर्फ एक बार आउट हुए हैं.

post-main-image
नायर के नाम टूर्नामेंट में पांच शतक भी हैं. (फोटो- PTI)

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर की परफॉर्मेंस ने सभी को प्रभावित किया है (Karun Nair). करुण की इंडियन टीम में वापसी होगी या नहीं, इस पर तो अभी सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है. लेकिन करुण की बैटिंग की तारीफ हर तरफ हो रही है. इस लिस्ट में अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का नाम भी जुड़ गया है (Sachin Tendulkar praises Karun Nair).

पूर्व इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने करुण नायर की बैटिंग की तारीफ में X पर एक पोस्ट किया. सचिन ने लिखा,

“7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना कोई साधारण बात नहीं है. इस तरह की परफॉर्मेंस ऐसी ही नहीं हो जाती. इसके लिए फोकस और हार्ड वर्क चाहिए होता है.”

आगे सचिन ने लिखा कि वो मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं.

भारतीय फैन्स के लिए सचिन का दर्जा 'क्रिकेट के भगवान' का रहा है. उनकी तरफ से ऐसी तारीफ मिलना करुण नायर के लिए खासी मायने रखती है. यंग क्रिकेटर ने सचिन के पोस्ट पर लिखा, "बहुत शुक्रिया सर, ये (तारीफ) बहुत मायने रखती है."

सिर्फ एक बार हुए आउट

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने अब तक 752 की औसत से रन बनाए हैं. टूर्नामेंट के सात मैचों में उनके नाम 752 रन हैं. वो सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. नायर के नाम टूर्नामेंट में पांच शतक भी हैं. उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें Champions Trophy 2025 के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

करुण की परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी की टीम लगभग तैयार हो चुकी है, ऐसे में नायर स्क्वाड में जगह नहीं बना पाएंगे. उन्होंने क्रिकबज़ पर बात करते हुए कहा,

“करुण नायर जिस फॉर्म में हैं, ये देखना अद्भुत रहा है. यहां तक ​​कि मयंक अग्रवाल भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन इस खेल की खूबसूरती ये है कि ये उस समय हो रहा है जब भारतीय वनडे सेटअप लगभग तैयार है. अब ज्यादा बदलाव नहीं हो सकते.”

कार्तिक ने आगे कहा,

“करुण नायर को टीम में लाना काफी लुभावना लगता है, और मुझे लगता है कि उन्होंने इस चर्चा का हिस्सा बनने का हक़ हासिल किया है. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वो चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होंगे. लेकिन अगर वो ऐसे ही खेलते रहे, तो क्यों नहीं? वो एक ऐसे बैटर हैं, जो फॉर्म में हैं और तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों को अच्छी तरह खेलते हैं. वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं, और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.”

करुण नायर के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने 16 जनवरी को खेले गए सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 69 रनों से हरा दिया. अब विदर्भ का फाइनल में कर्नाटक से मुकाबला होगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान 19 जनवरी को किया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इसी दिन अनाउंस होने की उम्मीद है.

वीडियो: सचिन तेंडुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर चर्चा में आ गए बहुत पुराने और खास दोस्त!