The Lallantop

श्रीसंत ने LLC के नोटिस वाली खबरों को किया खारिज, बोले- 'जब मिलेगा तो...'

श्रीसंत ने कहा कि लीग या उसके चेयरमैन की तरफ से उन्हें किसी भी तरह का लीगल नोटिस नहीं भेजा गया है. जब भी ऐसा कुछ होगा तो वो उसका कानूनी रूप से जवाब देंगे.

Advertisement
post-main-image
6 दिसंबर को LLC के एक मैच में गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच बहस हो गई थी. (फोटो- ट्विटर)

गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच हुई बहस का मामला अब कार्रवाई तक जा पहुंचा है. 8 दिसंबर को खबर आई कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने एस श्रीसंत को ‘कानूनी’ नोटिस भेज दिया है. इसके बाद मामले में एक और ट्विस्ट आ गया. श्रीसंत ने साफ किया है कि उन्हें LLC की तरफ से किसी भी तरह का नोटिस नहीं मिला है (Sreesanth says no notice sent to me).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एस श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर लिखा,

“जैसा कि कुछ मीडिया चैनलों पर चल रहा है, मैं ये साफ करना चाहता हूं कि लीग या उसके चेयरमैन की तरफ से मुझे किसी भी तरह का लीगल नोटिस नहीं भेजा गया है. जब भी ऐसा कुछ होगा तो हम उसका कानूनी रूप से जवाब देंगे. जब भी कोई नोटिस दिया जाएगा वो किसी एक व्यक्ति को नहीं भेजा जाएगा. बल्कि दूसरे पक्ष को भी नोटिस भेजा जाएगा.”

Advertisement

इससे पहले खबर आई थी कि श्रीसंत को नोटिस भेजा गया है. बताया गया कि केरल के गेंदबाज ने लीग के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर LLC के कमिश्नर की ओर से कहा गया कि श्रीसंत के साथ इस मसले पर तभी बातचीत होगी, जब वो सोशल मीडिया से अन्य खिलाड़ियों की आलोचना वाले वीडियो हटा देंगे. इस मसले पर अंपायरों की रिपोर्ट घटना के दौरान मैदान पर बोले गए शब्दों के बारे में कुछ नहीं कहती है-  ये भी कथित नोटिस में लिखी है.

(ये भी पढ़ें: गंभीर-श्रीसंत सोशल मीडिया पर भी भिड़े, एक ने कहा 'मुस्कुराओ', दूजा बोला ‘क्लासलेस’)

श्रीसंत ने कहा गंभीर सबसे उलझते हैं

7 दिसंबर को गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिस पर कमेंट करते हुए श्रीसंत ने लिखा,

Advertisement

“आप एक खिलाड़ी और एक भाई की सीमाओं को भी पार कर गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि आप लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. फिर भी आप हर क्रिकेटर से उलझते रहते हैं. आपके साथ क्या दिक्कत है? मैंने बस मुस्कुराकर देखा था और आपने मुझे फिक्सर करार दे दिया? सच में? क्या आप सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं? आपको इस तरह से बोलने और कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है. आपने अंपायरों को भी अपशब्द कहे, फिर भी आप मुस्कुराने की बात कर रहे हैं?”

श्रीसंत ने आगे कहा कि गंभीर एक अहंकारी और पूरी तरह से ‘क्लासलेस’ व्यक्ति हैं, जो खुद का समर्थन करने वालों के लिए भी किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिखाता है. उन्होंने कहा कि कल तक वो हमेशा गंभीर और उनके परिवार के प्रति सम्मान रखते थे. लेकिन गंभीर ने अपमानजनक शब्द ‘फिक्सर’ का इस्तेमाल सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि सात या आठ बार किया. यहां तक ​​कि उन्होंने लगातार श्रीसंत को उकसाने की कोशिश करते हुए अंपायरों और उनके प्रति F-शब्द का इस्तेमाल भी किया. श्रीसंत ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ईश्वर भी गंभीर को माफ नहीं करेगा.

वीडियो: गंभीर से झगड़े में फंसे श्रीसंत LLC ने कानूनी नोटिस भेजा, Video पर क्या सुना दिया?

Advertisement