The Lallantop

गंभीर-श्रीसंत सोशल मीडिया पर भी भिड़े, एक ने कहा 'मुस्कुराओ', दूजा बोला 'क्लासलेस'

श्रीसंत ने कहा कि गौतम गंभीर एक खिलाड़ी और एक भाई की सीमाओं को भी पार कर गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वो लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिर भी वो हर क्रिकेटर से उलझते रहते हैं.

Advertisement
post-main-image
श्रीसंत ने गंभीर को अहंकारी और पूरी तरह से क्लासलेस व्यक्ति बता दिया. (फोटो- ट्विटर)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच हुआ विवाद (Gambhir-Sreesanth Brawl in LLC) अब मैदान से बाहर आ गया है. सोशल मीडिया पर. गंभीर ने 7 दिसंबर को अपने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘जब पूरी दुनिया अटेंशन के लिए है, तब आप सिर्फ मुस्कुराओ.’ गंभीर के इस पोस्ट पर अब श्रीसंत ने अपना जवाब लिखा है. और जवाब लंबा-चौड़ा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर के पोस्ट पर कमेंट किया,

“आप एक खिलाड़ी और एक भाई की सीमाओं को भी पार कर गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि आप लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. फिर भी आप हर क्रिकेटर से उलझते रहते हैं. आपके साथ क्या दिक्कत है? मैंने बस मुस्कुराकर देखा था और आपने मुझे फिक्सर करार दे दिया? सच में? क्या आप सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं? आपको इस तरह से बोलने और कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है. आपने अंपायरों को भी अपशब्द कहे, फिर भी आप मुस्कुराने की बात कर रहे हैं?”

Advertisement
श्रीसंत ने दिया गंभीर को जवाब.

श्रीसंत ने आगे लिखा,

“आप एक अहंकारी और पूरी तरह से क्लासलेस व्यक्ति हैं, जो खुद का समर्थन करने वालों के लिए भी किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिखाता है. कल तक मैं हमेशा आपके और आपके परिवार के प्रति सम्मान रखता था. लेकिन, आपने अपमानजनक शब्द ‘फिक्सर’ का इस्तेमाल सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि सात या आठ बार किया. यहां तक ​​कि आपने लगातार मुझे उकसाने की कोशिश करते हुए अंपायरों और मेरे प्रति F-शब्द का इस्तेमाल भी किया. जिस किसी ने भी ये अनुभव किया है कि मैंने क्या सहा है, वो आपको कभी माफ नहीं करेगा. कहीं न कहीं आप भी जानते हैं कि आपने जो कहा और किया वो गलत था. मुझे यकीन है कि ईश्वर भी आपको माफ नहीं करेगा.”

मामला क्या है?

बुधवार, 6 दिसंबर को LLC में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इंडियन कैपिटल्स की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. पारी का दूसरा ओवर श्रीसंत डालने आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर गंभीर ने छक्का, और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. अगली गेंद श्रीसंत ने डॉट डाली. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ बहस हुई. हालांकि, साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने मिलकर मामले को शांत कराया.

Advertisement

(ये भी पढ़ें: गंभीर-श्रीसंत बुरे फंस सकते हैं, LLC ने बयान जारी किया है)

लेकिन मामला यहीं नहीं थमा. श्रीसंत ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर दिया. उन्होंने गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया. श्रीसंत ने कहा,

“गौतम गंभीर लगातार मुझे फिक्सर-फिक्सर कहते रहे. अंपायर के सामने भी वो उन्हें फिक्सर कहकर ही बुलाते रहे. मेरे वहां से हट जाने के बाद भी वो लगातार इसी शब्द का उपयोग कर रहे थे. जबकि मैंने उनके खिलाफ एक भी बुरे शब्द का उपयोग नहीं किया. वो कई लोगों के साथ ऐसा ही कर रहे हैं.”

श्रीसंत ने ये भी कहा कि गौतम गंभीर के पास बहुत पैसा है और उनका PR भी काफी स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में गंभीर उनके खिलाफ अपने PR का गलत उपयोग कर सकते हैं. श्रीसंत ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर को 'मिस्टर फाइटर' कहते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया.

फिलहाल मामले को लेकर LLC ने जांच और कार्रवाई करने की बात कही है. अब LLC क्या कार्रवाई करता है, ये देखना होगा.

वीडियो: गौतम गंभीर vs श्रीसंत Fight के बाद गौतम का पहला रिएक्शन आ गया

Advertisement