The Lallantop

वानखेड़े में रोहित-विराट ने विक्ट्री स्पीच से फिर दिल जीत लिया, ना सुन पाए हों तो मेन पॉइंट यहां जान लें

Virat Kohli ने कहा- जब हम पिछली बार वर्ल्ड कप जीते थे. तब मैं 22-23 साल का था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि सीनियर खिलाड़ी क्यों रो रहे हैं. लेकिन अब फीलिंग कुछ और है. समझ आ गया है.

post-main-image
वानखेड़े स्टेडियम में बोले रोहित-विराट (फोटो-X)

वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया 4 जुलाई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची हुई थी. मरीन ड्राइव और स्टेडियम पर खचाखच भरे फैन्स ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑडियंस के साथ विक्ट्री से जुड़े कई खास पल शेयर किए (Virat Rohit Victory Speech). विराट ने उस मोमेंट को याद किया जब उन्होंने रोते हुए रोहित को गले लगाया था.

विराट ने बताया कि उन्होंने पिछले 15 सालों में पहली बार रोहित को इतना इमोशनल होते हुए देखा. बोले,

हम दोनों रो रहे थे और हमने एक दूसरे को गले लगाया. वो मेरे लिए उस दिन की सबसे खास मेमोरी है. 

विराट ने आगे कहा,

जब हम पिछली बार वर्ल्ड कप जीते थे. तब मैं 22-23 साल का था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि सीनियर खिलाड़ी क्यों रो रहे हैं. लेकिन अब फीलिंग कुछ और है. रोहित भी लंबे समय से खेल रहे हैं. हम बहुत समय से इसके लिए मेहनत कर रहे हैं.

विराट ने फाइनल मैच के बारे में कहा कि उन्हें एक पॉइंट पर लगा था कि शायद मैच हाथ से निकल जाएगा. लेकिन लास्ट के कुछ ओवरों में बाजी पलट गई. इस दौरान विराट ने जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की. तभी होस्ट ने पूछा कि क्या वो जसप्रीत को नेशनल ट्रेजर या दुनिया का आठवां अजूबा करार देने वाली पेटिशन पर साइन करेंगे. विराट बोले,

मैं उस पर अभी साइन कर दूंगा. मैं बहुत खुश हूं कि जसप्रीत हमारे लिए खेलते हैं. 

सूर्यकुमार, आखिरी ओवर और कैच!

आखिरी ओवर याद करते हुए रोहित ने कहा,

मैं लॉन्ग ऑन पर था और सूर्या लॉन्ग ऑफ पर. हार्दिक ने बॉल डाली. उस वक्त हवा बहुत तेज थी. हम सभी ने खेल डिस्कस किया था. ब्रीफ चैट की थी. हम जानते थे कि डेविड मिलर बहुत खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. हार्दिक ने बॉल डाली और जब वो हवा में उछली तो मुझे लगा कि वो बाउंड्री पार हो जाएगी लेकिन जो हुआ वो लिखा था. सब लिखा होता है. सूर्या ने जो कैच पकड़ा वो अद्भुत था. प्रेशर में इस तरह की कैच लेना बहुत बढ़िया एफर्ट था.

एक भी गेम ना हारने पर रोहित शर्मा ने बताया कि वो टीम पर बहुत गर्व करते हैं. बोले,

ये लोग कभी भी टीम के लिए मेहनत करने से पीछे नहीं हटते. मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकता क्योंकि पूरी टीम बहुत शानदार है. ये गलत होगा.

रोहित ने बताया कि वर्ल्ड कप की जीत के लिए काम तीन-चार साल पहले ही शुरू हो गया था. उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि हमने कुछ ऐसा किया करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई. 

वीडियो: खर्चा पानी: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद ब्रैंड्स क्या उनसे दूरी बनाएंगे?