The Lallantop

चहल की शादी पर रोहित शर्मा का चुहलभरा ट्वीट आपने मिस तो नहीं कर दिया?

चहल की शादी पर कॉट्रेल, कुलदीप क्या बोले.

Advertisement
post-main-image
युज़वेन्द्र चहल, रोहित शर्मा. फोटो: Twitter/AP
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने शादी कर ली. 22 दिसंबर को उन्होंने यूट्यूबर धनश्री के साथ सात फेरे लिए. पिछले दिनों वो ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ मौजूद थे. वनडे और टी20 सीरीज़ के बाद वो देश लौटे और ब्याह रचा लिया.
टीम इंडिया को जॉली नेचर वाले युज़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी का ऐलान किया. उन्होंने अपने पेज पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
''हमने शुरुआत की थी, ‘एक समय की बात है’ से और अब हमें हमारा ‘हमेशा हमेशा के लिए’ मिल गया है, क्योंकि धनश्री और युजवेंद्र अनंतकाल और उसके बाद तक के लिए एक हो गए हैं.''
चहल के ट्वीट के बाद टीम इंडिया और विदेशी क्रिकेटर्स की तरफ से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया..
सबसे पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी. लिखा,
''बधाई हो भाई, आप दोनों को शुभकामनाएं. अपनी गुगली विपक्षियों के लिए बचाकर रखना, धनश्री के लिए नहीं.''
रोहित के अलावा शॉर्टर फॉर्मेट में युज़ी के जोड़ीदार कुलदीप यादव ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा,
''लवली कपल को बहुत सारी बधाई.''
रोहित के अलावा टीम इंडिया के पेसर टी नटराजन ने लिखा,
''बहुत बधाई हो ब्रदर.''
वेस्टइंडीज़ के पेसर और आईपीएल में पंजाब के लिए खेलने वाले शॉल्डन कॉट्रेल ने भी उन्हें बधाई दी. कॉट्रेल ने लिखा,
''बधाई हो ब्रो.''
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमन साहा ने लिखा,
''दोनों को बहुत-बहुत बधाई.''
खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल की जिस टीम RCB से चहल खेलते हैं. उसने भी युज़ी को बधाई संदेश भेजा. उन्होंने लिखा,
''युज़ी कॉट एंड बोल्ड धनश्री.''
कौन है धनश्री:
धनश्री पेशे से डेंटिस्ट हैं. मुंबई में रहती हैं. ऑनलाइन कॉन्टेंट भी बनाती हैं.  इनकी अपनी एक डांस कंपनी भी है जिसका नाम धनश्री वर्मा कंपनी है. यूट्यूब पर इनके लाखों सबस्क्राइबर्स भी हैं. शादी से और तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement