एक ओवर में छत्तीस रन. अब आप सोचेंगे कि किसी ने फिर से एक ओवर की छह गेंदों पर छक्के जड़ दिए. लेकिन ये सच नहीं है. फिर आप सोचेंगे कि अगर ये नहीं हुआ तो छह गेंद पर 36 बने कैसे. चलिए बताते हैं. बैंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम. भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज़ का तीसरा T20I.
एक ओवर 36 रन... रोहित-रिंकू ने अफ़ग़ान बोलर्स का हाल बिगाड़ दिया!
एक ओवर में छत्तीस रन. अब आप सोचेंगे कि किसी ने फिर से एक ओवर की छह गेंदों पर छक्के जड़ दिए. लेकिन ये सच नहीं है. फिर आप सोचेंगे कि अगर ये नहीं हुआ तो छह गेंद पर 36 बने कैसे. चलिए बताते हैं.

रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. अफ़ग़ान बोलर्स ने बढ़िया शुरुआत की. सिर्फ़ 22 के टोटल तक भारत के चार विकेट गिर गए थे. इन विकेट्स में विराट कोहली भी शामिल थे. इसके बाद क्रीज़ पर आए रिंकू सिंह. पहले से वहां खड़े थे रोहित शर्मा.
दोनों ने भारत की पारी को संभाला. धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. पंद्रह ओवर्स में भारत ने चार विकेट खोकर 109 रन बनाए थे. सब शांतिपूर्वक चल रहा था. रोहित 47 गेंदों पर 55 जबकि रिंकू 39 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद तूफान आ गया. अगले पांच ओवर्स में इन दोनों ने मिलकर 103 रन बना डाले.
इस बवाल की शुरुआत हुई 16वें ओवर से. मोहम्मद सलीम के हाथ में गेंद थी. इस ओवर में बने 22 रन. अगला ओवर करीम जनत लेकर आए, इसमें 13 रन बने. 18वां ओवर मिला फरीद अहमद को. इसमें बस 10 रन आए. इसके बाद 19वां ओवर. अज़मतुल्लाह 22 रन देकर गए. फिर आया बीसवां ओवर. एक बार फिर से जनत के हाथ में गेंद.
पहली गेंद, रोहित ने चौका मारा. दूसरी गेंद नो बॉल रही रोहित ने इस पर छक्का जड़ दिया. यानी एक लीगल डिलिवरी पर ग्यारह बन गए. फ़्री हिट पर फिर छक्का पड़ा. इसके बाद तीसरी लीगल डिलिवरी पर सिंगल गया. बची तीन गेंदें रिंकू ने तीनों पर छक्का जड़ दिया. इस तरह ओवर से आए 36 रन. जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल रहा.
यह भी पढ़ें: क्या यार वीरू... दूसरे ही ओवर में अंपायर से क्यों गुस्साए रोहित शर्मा?
रिंकू सिंह 39 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. यह T20I में रोहित का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज चार रन से ज्यादा नहीं बना पाया. कोहली और संजू तो खाता ही नहीं खोल पाए. जबकि शिवम दुबे ने एक रन का योगदान दिया. भारत की पारी 212 रन पर खत्म हुई.
रोहित और रिंकू ने भारत के लिए 190 रन जोड़े. यह T20I में भारत के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. पिछला रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हूडा के नाम था. इन दोनों ने आयरलैंड के खिलाफ़ 176 रन जोड़े थे. तीसरे नंबर पर रोहित और राहुल हैं. इन दोनों ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ़ 165 रन की पार्टनरशिप की थी.