The Lallantop

रोहित-रिंकू की तबाही, बन गया T20I का बहुत बड़ा रिकॉर्ड!

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह = टोटल तबाही. ऐसा हम नहीं मुंबई इंडियंस वाले बोल रहे हैं. भारत ने बुधवार, 17 जनवरी को अफ़ग़ानिस्तान को हराया. तीन मैच की T20I सीरीज़ 3-0 से जीती. और इस जीत के हीरो बने रोहित शर्मा.

post-main-image
रोहित और रिंकू ने कमाल कर दिया (एपी फ़ोटो)

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह = टोटल तबाही. ऐसा हम नहीं मुंबई इंडियंस वाले बोल रहे हैं. भारत ने बुधवार, 17 जनवरी को अफ़ग़ानिस्तान को हराया. तीन मैच की T20I सीरीज़ 3-0 से जीती. और इस जीत के हीरो बने रोहित शर्मा. जिन्हें साथ मिला था रिंकू सिंह का. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ़ 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रोहित और रिंकू आउट ही नहीं हुए.

दोनों ने मिलकर 190 रन की पार्टनरशिप कर डाली. टीम इंडिया ने बीस ओवर्स में 212 रन बना डाले. रोहित ने 69 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली. यह उनका सर्वश्रेष्ठ T20I स्कोर है. जबकि रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रन बनाए. इन्होंने आखिरी के पांच ओवर्स में 103 रन जोड़ डाले. लेकिन असली खेल तो आखिरी के दो ओवर्स में हुआ. इन दो ओवर्स में 58 रन बने. मेंस T20I के आखिरी दो ओवर्स में बने ये सबसे ज्यादा रन हैं.

यह भी पढ़ें: एक ओवर 36 रन... रोहित-रिंकू ने अफ़ग़ान बोलर्स का हाल बिगाड़ दिया!

चलिए, विस्तार से बताते हैं. 18 ओवर्स खत्म हुए तो भारत ने चार विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. लग रहा था कि टीम मुश्किल से 170-80 तक पहुंच पाएगी. लेकिन यहीं से खेल खराब हो गया. 19वां ओवर मिला अज़मतुल्लाह को. पहली गेंद पर रिंकू ने सिंगल लिया. अगली गेंद, स्लॉट में. रोहित ने मिडविकेट की ओर छह रन बटोर लिए. अगली गेंद.  रोहित ने पहले ही रूम बना लिया. अज़मतुल्लाह ने स्लोअर शॉर्ट बॉल फेंकी. रोहित ने पुल कर शॉर्ट फ़ाइन लेग को छकाया और चार रन बटोर लिए.

अगली गेंद पर रोहित ने फिर रूम बनाया. पॉइंट पर खड़े फ़ील्डर को पार किया और चार रन बटोर अपनी पांचवीं T20I सेंचुरी पूरी कर ली. अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी. जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मार 36 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया. इस ओवर से आए 22 रन. टीम का स्कोर अब 176 रन था. करीम जनत आखिरी ओवर लेकर आए.

रोहित ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. यह गेंद नो बॉल भी थी. अगली गेंद फ़्री हिट, रोहित ने एक और छक्का जड़ा. तीसरी लीगल डिलिवरी पर रोहित ने लिया सिंगल. बची तीनों गेंदों को रिंकू ने सिक्सर्स के लिए बाउंड्री के बाहर तैरा दिया. इस ओवर से आए 36 रन. यानी आखिरी दो ओवर्स में बने कुल 58 रन. इससे पहले मेंस T20I में ऐसा कभी नहीं हुआ था. बाद में बैटिंग करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने भी 212 रन बनाए. जिसके बाद दो सुपर ओवर्स हुए और मैच का नतीजा भारत के पक्ष में रहा.

वीडियो: रोहित शर्मा फैन्स को किया वादा नहीं भूले!