रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. व्यवहार के लिए रोहित की खूब तारीफ़ होती है. लोग जमकर उन्हें सराहते हैं. पूर्व क्रिकेटर्स, फ़ैन्स के साथ प्लेयर्स भी उनकी जमकर तारीफ़ करते हैं. अब इस लिस्ट में मुंबई और टीम इंडिया से खेलने वाले सरफ़राज़ खान का नाम भी शामिल हो गया है.
रोहित भैया तो लगान के आमिर... कप्तान की तारीफ़ में क्या कुछ बोल गए सरफ़राज़
रोहित शर्मा की फिर तारीफ़ हुई है. पूर्व क्रिकेटर्स, कॉमेंटेटर्स और साथी खिलाड़ियों की इस लिस्ट में युवा सरफ़राज़ खान भी शामिल हो गए हैं. सरफ़राज़ ने रोहित को तो लगान का आमिर खान बता दिया है.

अपनी कप्तानी में T20 World Cup 2024 जीतने वाले रोहित ने इसी के बाद T20I को अलविदा कह दिया था. हालांकि वनडे और टेस्ट में वह अभी भी भारत की कप्तानी कर रहे हैं. और उनके स्टाइल के फ़ैन्स की लिस्ट बनाएंगे तो इसमें रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी के साथ तमाम यंग प्लेयर्स भी शामिल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: थाला-वाला... धोनी पर कही ऐसी बात, रजत दलाल करा देगा बवाल
हालांकि, इस लिस्ट में आए सरफ़राज़ लगभग-लगभग सबसे आगे निकल गए हैं. सरफ़राज़ ने रोहित को लगान फ़िल्म का आमिर खान बता दिया है. इंडिया टुडे के मुताबिक जियो सिनेमा से बात करते हुए सरफ़राज़ बोले,
'वह बहुत अलग हैं. वह आपको बहुत कंफ़र्टेबल महसूस कराते हैं. रोहित शर्मा एक बड़े भाई जैसे हैं. हमें उनके अंडर खेलने में बहुत मजा आता है. पहले मैंने उन्हें बाहर से देखा था. अब मैं उनके साथ खेलकर ये महसूस कर रहा हूं. वह हमें जूनियर्स जैसे ट्रीट नहीं करते हैं, वह सबको बराबर ट्रीट करते हैं.'
सरफ़राज़ ने इसी साल रोहित की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में सरफ़राज़ ने 50 के ऐवरेज़ से 200 रन बनाए. तीन पचासे मारने वाले सरफ़राज़ का बेस्ट स्कोर 68 रन का रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ़ आक्रामक बैटिंग करने वाले सरफ़राज़ ने रोहित की तारीफ़ में आगे कहा,
'लगान मेरी पसंदीदा मूवी है. जिस तरह आमिर खान ने इस मूवी में टीम बनाई थी, मेरी नज़रों में रोहित शर्मा इस टीम के लिए आमिर खान हैं.'
T20 World Cup 2024 जीतने के बाद रोहित ने ब्रेक लिया था. इसके बाद वह वनडे सीरीज़ खेलने श्रीलंका दौरे पर गए थे. जहां भारत को 2-0 से हार मिली. भारतीय टीम कई दशक बाद श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ हारी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने एक लंबा ब्रेक लिया. अब वो 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलेंगे. दो टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा.
इस मैच के लिए दोनों टीम्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि बांग्लादेशी स्पिनर्स को देखते हुए गंभीर चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच की मांग कर रहे हैं. बांग्लादेशी स्पिनर्स को काली मिट्टी की पिच पर खेलने की आदत है. आमतौर पर काली मिट्टी की पिच को स्पिनर्स की मददगार भी माना जाता है. और पाकिस्तान के खिलाफ़ बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है.
वीडियो: दलीप ट्रॉफ़ी में संजू सैमसन का खेल देख निराश हुए फैन्स, कहा- 'नहीं चाहिए जस्टिस'