The Lallantop

लोग विराट को... हिटमैन की बात सुन खुशी से उछल पड़ेंगे कोहली फ़ैन्स!

रोहित का एक इंटरव्यू वायरल है. इस बातचीत में रोहित ने विराट कोहली के इंटेंट और एटीट्यूड को खूब सराहा. रोहित ने युवाओं को विराट से सीखने की सलाह भी दी.

Advertisement
post-main-image
विराट को खूब सराह रहे हैं रोहित (फ़ाइल फ़ोटो)

रोहित शर्मा और विराट कोहली. टीम इंडिया के दो दिग्गज. रोहित लंबे वक्त तक विराट की कप्तानी में खेले थे. आजकल मामला उल्टा है. अब रोहित कप्तान हैं और विराट उनके अंडर खेलते हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ़ चल रही टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैच में विराट नहीं खेल रहे. लेकिन जैसा उनका कद है, चर्चा में बने हुए हैं. इस टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू वायरल है. जियो सिनेमा के लिए दिनेश कार्तिक ने रोहित से बात की थी.

Advertisement

इस बातचीत में रोहित ने विराट कोहली के इंटेंट और एटीट्यूड को खूब सराहा था. रोहित ने युवाओं को विराट से सीखने की सलाह भी दी. रोहित ने यह भी कहा कि वह विराट कोहली को क़रीब से खेलता देख पाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं. रोहित ने जोर देकर कहा कि कैसे कोहली टीम के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं. और ये सबसे जरूरी चीज है. रोहित बोले,

'मैं भाग्यशाली रहा हूं कि विराट को इतने क़रीब से देख पाया. हम एक बल्लेबाज के रूप में उनकी बात करते रहते हैं लेकिन लोग ये नहीं देखते कि वह फ़ील्ड के बाहर क्या करते हैं. वह गेम के लिए पैशनेट हैं और हमेशा ही उनके अंदर खेलने की भूख रहती है. हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहते हैं. यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जाहिर तौर पर अगर व्यक्तिगत कारण ना हों तो.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित का ऐसा ब्लंडर, कॉमेंट्री कर रहे हर्षा बोले- इन्हें तो बैन कर दो!

बता दें कि विराट व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले दो टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उनका नाम टीम में था, लेकिन पहले टेस्ट से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. इस बारे में BCCI ने एक रिलीज़ में कहा था,

‘विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले दो टेस्ट से नाम वापस ले लिया है. श्रीमान विराट कोहली ने BCCI से इसकी रिक्वेस्ट की थी. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से इस बारे में बात की थी. और कहा था कि देश के लिए खेलने हमेशा उनकी टॉप प्रियॉरिटी रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत हालात ऐसे हैं जहां उनका होना बहुत जरूरी है.’

Advertisement

रोहित की टीम अभी हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ़ पहला टेस्ट खेल रही है. चौथी पारी में जीत के लिए भारत को 231 रन बनाने का लक्ष्य मिला है.

वीडियो: रोहित-भरत ने 'छीना' एक विकेट तो बुमराह का ऐसा बदला, पूरा इंग्लैंड रो दिया!

Advertisement