The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG seeing Rohit Sharma DRS Blunder livid Harsha Bhogle asked for a ban on air

रोहित का ऐसा ब्लंडर, कॉमेंट्री कर रहे हर्षा बोले- इन्हें तो बैन कर दो!

ऑली पोप. इंग्लैंड के बल्लेबाज. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में फ़ेल रहे पोप दूसरी पारी में अड़ गए. भारतीय बोलर्स ने तमाम कोशिश कीं, लेकिन उनका विकेट नहीं निकाल पाए. और इसी चक्कर में कप्तान रोहित से एक गड़बड़ भी हो गई.

Advertisement
Rohit Sharma, DRS
स्क्रीन की दूसरी ओर लगी तस्वीर देखिए और बताइए, ऐसे DRS लेने वालों के साथ क्या हो (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
27 जनवरी 2024 (Updated: 28 जनवरी 2024, 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑली पोप. इंग्लैंड के बल्लेबाज. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में फ़ेल रहे पोप दूसरी पारी में अड़ गए हैं. उन्होंने एक छोर संभालते हुए बेहतरीन शतक जड़ा. इंग्लैंड को संकट से निकालते हुए पोप तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे. भारतीय बोलर्स ने तमाम कोशिश कीं, लेकिन उनका विकेट नहीं निकाल पाए. और इसी चक्कर में कप्तान रोहित से एक गड़बड़ भी हो गई. क्या थी वो गड़बड़, चलिए बताते हैं.

टेस्ट का तीसरा दिन. भारतीय टीम 436 पर ऑलआउट हुई. रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 86 रन की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को छोड़, बाक़ी सारे बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा रन का योगदान दिया. फिर आई इंग्लैंड की बैटिंग. ओपनर्स डकेट और क्रॉली ने एक बार फिर से अच्छी शुरुआत की. दोनों ने तेजी से 45 रन जोड़े. क्रॉली 31 रन बनाकर आउट हुए.

# Rohit DRS Blunder

इसके बाद क्रीज़ पर आए ऑली पोप. और ऐसा आए, कि आउट ही नहीं हुए. इधर दूसरे एंड से डकेट 47 रन, जो रूट दो रन, जॉनी बेयरस्टो 10 रन, बेन स्टोक्स छह रन और बेन फ़ोक्स 34 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन पोप टिके रहे. इस बीच फ़ोक्स ने उनका सबसे सही साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की लीड भी खत्म की. और इसी के दौरान टीम इंडिया और रोहित से एक ग़लती हो गई.

यह भी पढ़ें: रोहित-भरत ने 'छीना' एक विकेट तो बुमराह का ऐसा बदला, पूरा इंग्लैंड रो दिया!

बात 47वें ओवर की पांचवीं गेंद की है. अक्षर पटेल बोलिंग कर रहे थे. पोप ने ओवर की पांचवीं गेंद को आगे निकलकर खेलने का फैसला किया. पोप इसे लेग साइड की ओर खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद उछली और जाकर उनके पैड पर लगी. पैड से लग गेंद स्लिप की ओर निकल गई. देखकर ही लग रहा था कि गेंद स्टंप की लाइन से दूर है. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित ने जाने क्या सोचकर रिव्यू ले लिया.

रीप्लेज़ में भी कंफ़र्म हुआ कि गेंद का इम्पैक्ट ऑफ़ स्टंप तो छोड़िए, तीन मीटर की लिमिट से भी काफी दूर था. हालांकि ये समझ नहीं आया कि इस रिव्यू के लिए आगे कौन आया था. लेकिन रिव्यू लेने से पहले रोहित और भरत को चर्चा करते देखा गया था. इस DRS को देख कॉमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले भी चौंक गए. उन्होंने कहा,

'आपको आश्चर्य होगा कि इस रिव्यू के पीछे क्या सोच रही होगी? किसने कहा होगा- हां, ले सकते हैं. जिन लोगों ने भी ये रिव्यू लेने का फैसला किया है, उन पर पांच रिव्यू का बैन लगना चाहिए.'

बता दें कि ऐसा अजब रिव्यू लेने वाले रोहित ने बेन डकेट के खिलाफ़ क्लियर आउट पर रिव्यू नहीं लिया था. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन इनस्विंग डिलिवरी पर डकेट को फंसाया. लेकिन रोहित ने DRS से मना कर दिया. बाद में पता चला कि डकेट प्लंब थे. दिन का खेल खत्म हुआ तो पोप 148 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि दूसरे एंड पर रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बेन डकेट ने बनाया. उनके खाते में 47 रन गए.

वीडियो: Shubman Gill Wicket पर भड़क गए Sunil Gavaskar!

Advertisement