The Lallantop

रोहित शर्मा पर सवाल उठाने वाले इन धाकड़ ‘मोटे’ क्रिकेटर्स को नहीं जानते

Rohit Sharma के फिट होने पर सवाल खड़े हो ही रहे हैं, तो हमने सोचा क्यों ना ये बता दिया जाए कि कई ‘मोटे’ क्रिकेटरों ने भी अपने देश के लिए कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

post-main-image
रोहित ने कप्तान के तौर पर ICC टूर्नामेंट्स में भी रिकॉर्ड बनाया है. 28 मैंचों में उनकी कप्तानी में टीम ने 25 मैच जीते हैं. (फोटो- AP/AFP)

इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ‘मोटा’ कहा. ‘फैट शेमिंग’ के इस मामले में उनका साथ TMC सांसद सौगत राय ने भी दिया. राय ने तो ये तक कह दिया कि शमा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. उन्होंने रोहित की इंडियन टीम में जगह पर भी सवाल खड़ा कर दिया. लेकिन दूसरी तरफ कई क्रिकेटरों का कहना है कि ऐसे बयान मायने नहीं रखते. परफॉर्मेंस के लिए मैच फिट होना मायने रखता है, जो कि रोहित बखूबी हैं.

पर अब रोहित के फिट होने पर सवाल खड़े हो ही रहे हैं, तो हमने सोचा क्यों ना ये बता दिया जाए कि ‘मोटे’ क्रिकेटरों ने भी अपने देश के लिए कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. बात रोहित से ही शुरू कर लेते हैं, उनके लिए जिन्हें लगता है कि वे 'फिट नहीं हैं और मोटे' हैं.

1. रोहित शर्मा

रोहित ने साल 2024 में इंडियन टीम को T20 वर्ल्ड कप जिताया. उन्हीं की कप्तानी में साल 2023 के ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी. उससे पहले पूरे टूर्नामेंट में टीम ने एक भी मैच नहीं हारा था. इस टूर्नामेंट में रोहित ने तीन शतक के साथ 11 मैचों में 765 रन बनाए थे. यही नहीं, उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी हैं. रोहित ने 264, 209 और 208 के स्कोर अकेले बनाए हैं.

यही नहीं, अभी और पढ़िए. रोहित ने कप्तान के तौर पर ICC टूर्नामेंट्स में भी रिकॉर्ड बनाया है. 28 मैचों में उनकी कप्तानी में टीम ने 25 मैच जीते हैं. यानी विनिंग पर्सेंटेज 89 से भी ज्यादा का. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.  

2. अर्जुन राणातुंगा

अर्जुन राणातुंगा ने श्रीलंका को साल 1996 में वर्ल्ड कप जिताया. पिच पर चल-चल कर रन लेने वाला ये प्लेयर उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने 1000 रन बनाने के साथ-साथ 50 विकेट और 50 कैच लिए हैं. इतना ही नहीं, ODI क्रिकेट में उनके नाम 53 पचासे भी दर्ज हैं. राणातुंगा क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा ODI मैचों में कप्तानी करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने श्रीलंका की टीम को 193 मैंचों में लीड किया है. उनकी बल्लेबाजी की खासियत ये थी कि वे एक-एक रन लेकर कब टारगेट पूरा कर लेते थे, पता ही नहीं चलता था.  

Arjuna Ranatunga pulls the ball as wicket keeper Mark Boucher looks on during the final cricket test between Sri Lanka and South Africa  in Colombo. South Africa in Sri Lanka, 2000/01, 3rd Test, Sri Lanka v South Africa, Sinhalese Sports Club Ground, Colombo, 06-10 August 2000 (Day 5).
राणातुंगा ने श्रीलंका को साल 1996 में वर्ल्ड कप जिताया. 
3. इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के सबसे बड़े स्कोरर और सबसे बड़े मैच विनर बैट्समैन. इंजी ने पाकिस्तान के लिए 375 ODI मैचों में सबसे ज्यादा 11 हजार 701 रन बनाए हैं. यही नहीं, इंजमाम टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 90s में स्कोर करने वाले पांचवें नंबर के खिलाड़ी हैं. उनके नाम 90s में 8 स्कोर हैं. फिटनेस की बात हो ही रही है, तो बता दें कि ODI क्रिकेट में 11 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले वो 8वें सबसे तेज प्लेयर हैं. 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 50 रन ठोक कर टीम को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया था जिसे इंग्लैंड की टीम पूरा नहीं कर पाई थी. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उनके बनाए 329 रन किसी भी पाकिस्तान बैटर का बनाया सबसे बड़ा निजी स्कोर है.

Inzamam-ul-Haq stands and delivers, Chennai Superstars v Lahore Badshahs, ICL , Ahmedabad, November 10, 2008
ODI क्रिकेट में 11 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले वो 8वें सबसे तेज प्लेयर हैं.
4. माइक गैटिंग

इंग्लैंड के लिए खेलने वाले माइक गैटिंग ने देश के लिए कुल 79 टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने 4409 रन बनाए. उनके नाम भी टेस्ट में डबल सेंचुरी है. गैटिंग का बेस्ट स्कोर 207 रन है. उनके नाम किसी भी टीम की लगातार कप्तानी करने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने लगातार 23 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है.

Mike Gatting at the MCC UCCE Training Day Indoor School, Lord's
गैटिंग के नाम किसी भी टीम की लगातार कप्तानी करने का भी रिकॉर्ड है. 
5. ड्वेन लीवरॉक
Dwayne Leverock takes a stunning one-handed catch to dismiss Robin Uthappa, Bermuda v India, Group B, Trinidad, March 19, 2007
2007 वर्ल्ड कप में रॉबिन उथप्पा का कैच लेने वाला खिलाड़ी. 

बरमूडा के ड्वेन लीवरॉक किसको नहीं याद होंगे! 2007 वर्ल्ड कप में रॉबिन उथप्पा का कैच लेने वाला खिलाड़ी. और उसके बाद उनका सेलिब्रेशन. लीवरॉक ODI क्रिकेट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर की लिस्ट में भी शामिल हैं. उन्होंने 35 साल और 123 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे. इतना ही नहीं, वो T20 मैच खेलने वाले 25वें सबसे उम्रदराज प्लेयर भी हैं. उन्होंने 49 साल 244 दिन की उम्र में टी20 मैच खेला था.

वीडियो: Champions Trophy: विराट कोहली के शतक पर उछल पड़े रोहित शर्मा?