The Lallantop

रोहित से ग़लती... गाबा टेस्ट का पहला दिन खत्म, दिग्गजों ने उठाए सवाल

रोहित शर्मा ने गाबा टेस्ट में टॉस जीता. पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. टेस्ट के पहले दिन 13.2 ओवर्स ही फेंके गए, लेकिन इन ओवर्स ने ही रोहित के फैसले पर सवाल उठवा दिए.

Advertisement
post-main-image
रोहित ने फिर हुई गलती? (AP)

गाबा टेस्ट के पहले दिन का ज्यादातर खेल बारिश से धुल गया. इससे पहले हुए टॉस में भारतीय टीम को जीत मिली. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और अब इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व इंग्लैंड कैप्टन माइकल वॉन का मानना है कि पैट कमिंस ये टॉस हारकर बहुत खुश हुए होंगे.

Advertisement

दरअसल गाबा टेस्ट के पहले दिन जो भी ओवर्स फेंके गए, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को पिच से बहुत कम मदद मिली. नई गेंद से उन्हें पिच से वो सहयोग नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स उस्मान ख़्वाजा और नेथन मैक्स्वीनी ने इन बोलर्स को आसानी से खेला. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक वॉन ने फ़ॉक्स क्रिकेट से कहा,

'ये उन टॉसेज़ में से एक था, जहां मुझे लगता है कि पैट कमिंस हारकर बहुत खुश हुए होंगे. उन्हें फैसला नहीं लेना पड़ा. इस वेन्यू का इतिहास देखते हुए शायद वह टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनते, लेकिन मैं सोचता हूं कि वह रोहित शर्मा द्वारा पहले बोलिंग का फैसला सुनकर खुश भी हुए होंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये कुत्ते भौंकते हैं... सिराज के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियंस से सुनील गावस्कर का सीधा सवाल!

पूर्व ऑस्ट्रेलियन पेसर ब्रेंडन जूलियन ने भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा कि पिच में रोहित के पहले बोलिंग के फैसले को जस्टिफ़ाई करने भर की हैल्प नहीं थी. वह बोले,

'हारने के लिए अच्छा टॉस था. मैं सोचता हूं कि इस टेस्ट मैच के बिल्ड-अप के दौरान बहुत सारी बारिश हुई थी. और जब प्लेयर्स अपने प्रैक्टिस सेशन के लिए आए, पिच देखी तो यहां बहुत हरियाली थी. लेकिन आज सुबह, मुझे नहीं लगता कि ये पहले बोलिंग वाली पिच थी.'

Advertisement

बता दें कि एडिलेड में रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. और उनका ये फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ा. टीम शुरुआती सेशंस में ही 180 रन पर सिमट गई. दूसर पारी में भी इनके बैटर्स नहीं चले. टीम इस बार 175 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा. भारत ने ये टेस्ट 10 विकेट से गंवाया.

शायद इसी को ध्यान में रख, रोहित ने इस बार पहले बोलिंग का फैसला किया. 14वें ओवर में बारिश के चलते गेम रुका, तब तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे. इससे पहले भी एक बार बारिश ने गेम रोका था. लेकिन जब ये दोबारा लौटी, तो फिर गेम नहीं हो पाया. बारिश के चलते पहले अर्ली लंच का फैसला हुआ. लेकिन लंच के बाद भी बारिश नहीं रुकी. और अंत में इसी स्कोर पर दिन का खेल खत्म करना पड़ा.

बाद में BCCI ने बताया कि अब बचे हुए दिन हर रोज का खेल वक्त से पहले शुरू होगा. और हर दिन 98 ओवर्स फेंके जाएंगे. भारतीय टीम ने इस टूर का पहला टेस्ट 295 रन से अपने नाम किया था. सीरीज़ अभी 1-1 से बराबर है. टीम इंडिया को WTC Final खेलने के लिए ये सीरीज़ बड़े अंतर से जीतनी ही है.

वीडियो: विनोद कांबली, सचिन तेंडुलकर से दोस्ती टूटने पर क्या कह गए?

Advertisement