The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Siraj Head Fight Sunik Gavaskar hits back on Australians Booing Mohammed Siraj in Adelaide Test

ये कुत्ते भौंकते हैं... सिराज के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियंस से सुनील गावस्कर का सीधा सवाल!

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड एडिलेड टेस्ट में भिड़ गए थे. इनकी लड़ाई ने खूब चर्चा बटोरी. ऑस्ट्रेलिया वालों ने सिराज को बहुत कुछ कहा. और अब ऐसे ही ऑस्ट्रेलियंस को सुनील गावस्कर ने सही हौंका है.

Advertisement
Mohammed Siraj
सिराज पर हमलावर हैं ऑस्ट्रेलियन फ़ैन्स (AP File)
pic
सूरज पांडेय
14 दिसंबर 2024 (Updated: 14 दिसंबर 2024, 05:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी चल रही है. दो टेस्ट के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट ब्रिसबन के गाबा में खेला जा रहा है. और इससे पहले, एडिलेड टेस्ट की एक घटना फिर चर्चा में आ गई है. इस टेस्ट के दौरान भारतीय बोलर मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलियन बैटर ट्रेविस हेड के साथ बहस हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन फ़ैन्स ने सिराज की खिल्ली उड़ाई. इस बात के लिए बैटिंग ग्रेट सुनील गावस्कर ने अब ऐसे फ़ैन्स की क्लास लगा दी है.

गावस्कर ने सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड के लिए अपने कॉलम में लिखा,

'हेड की विस्फ़ोटक बैटिंग देखने में बहुत मजा आता है, लेकिन बोलर्स के लिए ये कभी भी अच्छी नहीं रही. इसीलिए एक गेंद पहले ही छक्का खाने वाले सिराज ने लोकल हीरो हेड के विकेट्स बिखेरने के बाद, जैसा सेलिब्रेशन किया उसे देख आश्चर्य नहीं हुआ.

इस घटना में किसने किसे क्या कहा, ये बहस अंत तक चलेगी. दोनों प्लेयर्स को डिमेरिट पॉइंट्स मिले. जबकि सिराज पर फ़ाइन भी लगा. फ़ील्ड पर फ़ास्ट बोलर्स स्वभाव से ही आक्रामक होते हैं. और जब ऐसा कुछ होता है तो उनके लिए खुद को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है.'

गावस्कर ने आगे लिखते हुए ऑस्ट्रेलियन फ़ैन्स को खूब सुनाया. गावस्कर लिखते हैं,

'ऑस्ट्रेलिया के सारे 'संत' सिराज के पीछे पड़े हैं. जाहिर तौर पर ये लोग फ़ील्ड पर अपने बेहतरीन व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. शायद इस बात से ऑस्ट्रेलियन फ़ैन्स क्रुद्ध हुए होंगे, कि सिराज का सेंड ऑफ़ हेड के लिए था, जिन्होंने कमाल की सेंचुरी मारी. और वो लोकल भी हैं.

लेकिन अगर कोई ऑस्ट्रेलियन पेसर अगली गर्मियों में होने वाली ऐशेज़ में किसी अंग्रेज बैटर को ऐसा ही सेंड ऑफ़ देता है. तो यही लोग चियर करेंगे. मीडिया में कुछ लोग कह रहे थे कि ऑस्ट्रेलियंस को पहले की तरह खूंखार कुत्ते वाले अंदाज में लौट जाना चाहिए. तो क्या ये कुत्ते बस मिमियाते हैं, या भौंकते भी हैं?'

हालांकि, गावस्कर ने सिराज के रिएक्शन पर भी आश्चर्य जताया. वह लिखते हैं,

'सिराज का गुस्सा आश्चर्यचकित करने वाला था, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स और कोचेज़ को लखपती बनाने के साथ एक और काम किया है, इसने खेल में पहले से शामिल अदावत को काफी हद तक कम कर दिया है. ग़लती ना करिए, जैसा कि हमने इन दो टेस्ट मैचेज़ में देखा है, देश के लिए खेलने का गर्व और इंटेंसिटी कहीं नहीं गई है, लेकिन भद्दा और बुरा व्यवहार लगभग खत्म ही हो चुका है.

अब ज्यादातर वक्त बैट और बॉल ही बात करते हैं, और ये ऐसे ही होना चाहिए. शायद ये अब जेंटलमेंस गेम ना रहा हो, लेकिन अभी भी ये हार्ड बोल के साथ हार्ड मेन द्वारा खेला जाने वाला हार्ड गेम है. और जब मुश्किलें आती हैं, तो ऐसे लोग गालियां देते हैं.'

बता दें कि सिराज ने 140 रन बनाने वाले हेड को बोल्ड मारा. फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद सिराज ने हेड को बाहर जाने का इशारा किया. इस पूरे विवाद के लिए दोनों क्रिकेटर्स को ICC ने एक-एक डिमेरिट पॉइंट्स दिया था. साथ ही सिराज पर मैच फ़ीस का 20 परसेंट ज़ुर्माना भी लगा था.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की ग्रेग चैपल ने की ख़ूब तारीफ बताया लिली और रॉबर्ट्स दोनों के गुणों का है इनमें मिश्रण

Advertisement