The Lallantop

दिनेश कार्तिक की वजह से महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनर बना दिया?

रोहित शर्मा के ओपनर बनने की कहानी मजेदार है.

Advertisement
post-main-image
धोनी और रोहित (file)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma). भारतीय टीम के असली वाले कप्तान. चूंकि इस साल कई खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में ये लिखना जरूरी हो गया. भारतीय कप्तान पिछले 8-9 साल से बतौर ओपनर धमाल मचा रहे हैं. वर्ल्ड कप से लेकर द्विपक्षीय सीरीज़, सब जगह रोहित बतौर ओपनर कमाल दिखा चुके हैं. मौजूदा समय में वो विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं.

हालांकि रोहित का क्रिकेट करियर जब शुरू हुआ था, तो वो मिडल ऑर्डर में बैटिंग करते थे. लेकिन साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक वाकया हुआ, जिस वजह से रोहित को ओपनर बनना पड़ा. और इसमें दिनेश कार्तिक का भी रोल है. टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस बात को लेकर मजेदार खुलासा किया है.

Advertisement
# इस तरह ओपनर बने रोहित

आर श्रीधर ने बताया कि 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कार्तिक की वजह से रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए भेजने का फैसला किया था. श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम पर कहा,

‘धोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में फैसला किया था कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे. दिनेश कार्तिक प्रैक्टिस मैच में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, जिस वजह से मिडल ऑर्डर में उनकी जगह पक्की थी. लेकिन कप्तान धोनी, रोहित को भी टीम में बनाए रखना चाहते थे. इसी वजह से टीम मैनेजमेंट, खासकर कप्तान धोनी ने रोहित को ओपनिंग करने के लिए कहा. जो कि वाकई में एक शानदार फैसला साबित हुआ.’

Advertisement

इसके साथ ही श्रीधर ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल किए जाने को लेकर खुशी भी जाहिर की. श्रीधर ने कहा,

‘सूर्यकुमार यादव को  कुछ साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ T20I टीम में शामिल किए जाने का फैसला बेहतरीन रहा. उन्होंने साबित किया है कि वो वाकई में कितने शानदार बल्लेबाज़ हैं. साथ ही जब विराट कोहली टीम में नहीं होते हैं, तो श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर ही खिलाया जाना चाहिए. उनके लिए ये जगह सबसे बेहतरीन है.’

धोनी ने रोहित शर्मा पर जो भरोसा जताया, वो भारतीय टीम और रोहित शर्मा के लिए बेहतरीन साबित हुआ. रोहित शर्मा ने लगातार शानदार बैटिंग कर टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई. वहीं दिनेश कार्तिक ने मिडल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर टीम में फिर से शानदार वापसी की है. अब जब रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं, तो वो भी सूर्यकुमार यादव के साथ वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी T20I सीरीज़ में वही एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. अब देखना होगा कि रोहित का ये दांव कितना सफल हो पाता है.

Advertisement

तमगा: लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम कैटगरी में 355 किलो वजन उठा जीता ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement