कप्तान नताली साइवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा दी. इसी के साथ इंग्लैंड अब पॉइंट्स टेबल के टॉप पर भी पहुंच गया है. श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में नताली ने आईसीसी वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप में अपनी 5वीं सेंचुरी लगाई. इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाली प्लेयर भी बन गईं. उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी होने के साथ ही खास ‘क्रेडल सेलिब्रेशन’ भी किया. साथ ही बॉलिंग में भी उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान किया. इस दौरान उन्हें बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन का भी साथ मिला.
महिला वर्ल्ड कप : नताली ने रिकॉर्ड शतक के बाद क्यों किया क्रेडल सेलिब्रेशन? वजह जान इमोशनल हो जाएंगे
कप्तान Nat Sciver Brunt के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड ने श्रीलंका पर 89 रनों से जीत दर्ज की. जीत की इस हैट्रिक के साथ इंग्लैंड वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के टॉप पर पहुंच गया है.


नताली के लिए ये इनिंग कई मायनों में खास थी. उन्होंने इस सेंचुरी के साथ कोच चार्लोट एडवर्ड्स के वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (4) शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने इस इनिंग को अपने बेटे थियो को डेडिकेट किया. इसी कारण उन्होंने क्रेडल सेलिब्रेशन भी किया. इसी साल, मार्च में उनकी पत्नी कैथरीन साइवर-ब्रंट ने बेटे थियो को जन्म दिया है. उसके बाद नताली का यह पहला शतक भी है. यही कारण है कि इंग्लैंड की कप्तान ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की और इसे यादगार बना दिया. फिर स्टैंड में बैठे कैथरीन और थियो की तरफ देखते हुए एक बच्चे की तरह अपने बैट को गोद में लेकर क्रेडल सेलिब्रेशन किया.
ये भी पढ़ें : ‘6 केजी पसीने से घटाया’, बांग्लादेश पर जीत के बाद डिवाइन ने ताहुहु पर कसा तंज
नताली ने क्या बताया?साइवर-ब्रंट ने मैच के बाद अपने सेलिब्रेशन का कारण भी बताया. उन्होंने कहा,
यह थियो के लिए था. कैथरीन और थियो मुझे चीयर करने श्रीलंका आए थे, इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें कुछ तो दूं. उनकी कमी महसूस करना थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन जब वे घर पर थे तो मैं थोड़ा ज्यादा सो सकी. कैथरीन को थियो के साथ अकेले ही फ्लाई करना था. ये उसके लिए बहुत बड़ी बात थी, इसलिए मुझे खुशी है कि मैंने उसके लिए यह सब किया.
मैच की बात करें तो, नताली के 117 रनों की दमदार इनिंग के दम पर मिडिल ओवर्स में लड़खड़ाई इंग्लिश टीम 250 के आंकड़े को पार कर गईं. 254 रन के टारगेट को चेज करते हुए श्रीलंकाई टीम 45.5 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई. प्लेयर ऑफ द मैच रहीं नताली ने दो विकेट भी चटकाए. हालांकि, इंग्लैंड की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी सोफी एक्लेस्टोन ने की. उन्होंने महज 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने इसी के साथ 89 रनों से ये मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है. इससे पहले, इंग्लिश टीम साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को रौंद चुकी है.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया