The Lallantop

पंत का ये वीडियो देख आप तो खुश होंगे, मगर अंग्रेजों को बहुत टेंशन होने वाली है

Rishabh Pant को हमेशा से उनके अटैकिंग खेल के लिए जाना जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने मेजबान टीम को बैजबॉल अंदाज में संदेश भेजा है.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत इंग्लैंड में दो टेस्ट शतक लगा चुके हैं. (Photo-PTI)

भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड में है. तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज की खातिर. तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. खासकर ‘बैजबॉल’ की चुनौती के लिए. इस बीच सीरीज़ से ठीक पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जो वीडियो सामने आया है उससे अंग्रेजों की टेंशन बढ़ जाएगी. वैसे उस वीडियो में जो दिखा है वो आपके चेहरे पर खुशी ला देगा. क्योंकि पंत ने तय कर लिया है कि इंग्लैंड को उसके घर में बैजबॉल का जवाब उसी के अंदाज में मिलेगा.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नेट्स में ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी

भारतीय टीम शनिवार से केंट काउंटी स्टेडियम में अभ्यास कर रही है. इसी अभ्यास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पंत स्पिनर्स के खिलाफ जमकर हीटिंग कर रहे हैं. ये वीडियो सोमवार के अभ्यास सत्र का है. वीडियो की सबसे बड़ी हाइलाइट है एक छक्का जो पंत ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की गेंद पर जड़ा, वो भी स्लॉग स्वीप करके. छक्का ऐसा कि गेंद स्टेडियम की छत पर चली गई. 

Advertisement

ऋषभ पंत का ये अवतार देख भारतीय फैंस बेहद खुश होंगे. क्योंकि आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के आखिरी मैच को छोड़ दें तो पंत कभी लय में दिखे ही नहीं. हालांकि, आखिरी मैच में सैकड़ा जड़ा. कई हवाई शॉट्स भी लगाए. अब वही अंदाज नेट्स में देखने को मिल रहा है. 

इंग्लैंड में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

पंत ने इंग्लैंड में अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 556 रन हैं. उनका औसत 32.70 का है. वो इंग्लैंड में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 

अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे ऋषभ पंत

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को ऋषभ पंत जब नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके बाएं हाथ पर गेंद लग गई थी. वो काफी दर्द में दिख रहे थे जिसके बाद मेडिकल टीम को तुरंत बुलाया गया. चेकअप के बाद पंत के हाथ पर आइस पैक लगाया गया. कुछ देर बाद पट्टी बांधी गई. पंत ने फिर अभ्यास नहीं किया. इस सेशन में हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे और पंत से चर्चा करते हुए नजर आए. गंभीर ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर भी कड़ी नजर रखी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - WTC फाइनल नहीं खेलकर भी टीम इंडिया की मौज, पैसा ही इतना मिल रहा है

टीम इंडिया 6 जून को इंग्लैंड पहुंची थी, जिसके बाद टीम ने 7 जून को लॉर्ड्स में फिटनेस ड्रिल्स की. 8 जून से टीम इंडिया बैकेनहैम (केंट) में अभ्यास शुरू किया. ये शहर लंदन से करीब 15 किलोमीटर दूर है. मैच तक भारत यही अभ्यास करेगा.

वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, कौन-कौन शामिल?

Advertisement