The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India win INR 12 crore from ICC not qualifying for WTC final Australia

WTC फाइनल नहीं खेलकर भी टीम इंडिया की मौज, पैसा ही इतना मिल रहा है

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में तीसरी पोजीशन हासिल करने पर भी टीम इंडिया की मौज. 12.32 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे.

Advertisement
Team india, wtc final
टीम इंडिया इस समय लंदन में है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
10 जून 2025 (Published: 05:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका के पास एक साल में आईसीसी टूर्नामेंट का सूखा खत्म करने का दूसरा मौका होगा. इन सबके बीच टीम इंडिया के वो फैन्स अब भी निराश होंगे जो WTC के फाइनल में भारत को देखना चाहते थे. क्योंकि मौका टीम इंडिया के पास भी था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से गाड़ी जो ट्रैक से उतरी कभी लय में लौट नहीं सकी. इन जानकारियों के बीच एक अच्छी खबर भी है. भारत भले ही फाइनल न खेल पाया, लेकिन कमाई बंपर होगी. 

WTC में तीसरे स्थान पर रहे भारत को मिलेगी कितनी रकम?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को 30 करोड़ रुपये मिलेंगे जो टीम फाइनल हारेगी उसकी जेब में भी करोड़ो आएंगे. हारने वाली टीम को 2.1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 18 करोड़ रुपये मिलेंगे. भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहा था इसी कारण उसके खाते में भी काफी पैसा आएगा. टीम इंडिया को 1.4 मिलियन डॉलर यानी 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह राशि पिछले सीजन की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिली राशि के लगभग बराबर ही है.

इनामी राशि में हुई बढ़ोतरी

आईसीसी ने इस सीजन के लिए इनामी राशि में बढ़ोतरी की थी. पिछले दो सीजन के विजेता को 1.6 मिलियन डॉलर (13.69 करोड़ रुपये) मिले थे. वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 7 करोड़) मिले थे. आईसीसी ने इनामी राशि का एलान करते हुए कहा था,

इनामी राशि में बढ़ोतरी का फैसला आईसीसी द्वारा टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दिए जाने वाले प्रयासों को दर्शाता है. कोशिश है कि नौ टीमों के इस टूर्नामेंट के पहले तीन साइकिल में मिले मोमेंटम को बरकरार रखा जाए. 

यह भी पढ़ें - 'दो-दो टेस्ट की सीरीज खेल साउथ अफ्रीका फाइनल में', एंडरसन ने WTC पर ही सवाल उठा दिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का सफर

भारत को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली. वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने उसका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ा.  2023-25 के साइकिल में भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के करीब थी. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान सब कुछ बदल दिया. भारत को 0-3 से हार मिली. इसने भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया और यहां भी 1-3 से हारा. इसने भारत के फाइनल में जाने की सारी उम्मीदें खत्म कर दी. 

अब टीम इंडिया की नज़र अगले WTC साइकिल पर है. कैंपेन की शुरुआत इंग्लैंड से होगी जहां शुभमन गिल के नेतृत्व में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होगा. 

वीडियो: आईपीएल के बाद श्रेयस अय्यर ने एक और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया

Advertisement