The Lallantop

मैं चाहता हूं कि वह... ऋषभ पंत को इस तरह अपने साथ रखेगी दिल्ली!

डगआउट में ना होकर भी टीम के साथ रहेंगे लीडर पंत.

Advertisement
post-main-image
लीडर पंत के लिए स्पेशल प्लानिंग कर रहे हैं पॉन्टिंग (पीटीआई फाइल)

दिल्ली कैपिटल्स. दिल्ली की अपनी IPL टीम. दिल्लीवाले इस बार अपने रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत के बिना उतरेंगे. और कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि यह उनके लिए काफी मुश्किल चीज है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया, कि टीम कैसे पंत को अपने साथ रखेगी.

Advertisement

आप जानते ही हैं कि पंत बीते साल दिसंबर में एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे. इसमें लगी चोटों के चलते वह IPL2023 में नहीं उतर पाएंगे. इस बारे में पॉन्टिंग ने एक इवेंट में कहा,

'आदर्श स्थिति में, वह हर मैच के दौरान डगआउट में मेरे बगल में बैठा होगा. लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ, तो जैसे भी हो सके, हम उसे टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे. हम अपनी शर्ट्स या कैप्स पर उसका नंबर ले सकते हैं. सिर्फ यह क्लियर करने के लिए कि वह हमारे साथ ना होते हुए भी हमारा लीडर है.'

Advertisement

पंत के ना रहने पर दिल्ली के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर पर भी बहस चल रही है. इस बारे में पॉन्टिंग ने कहा,

'अभी तक हमने कोई फैसला नहीं किया है. सरफ़राज़ खान हमारे साथ जुड़ चुके हैं और हम कोई भी फैसला करने से पहले प्रैक्टिस गेम्स देखेंगे. ऋषभ के ना होने से यहां एक बड़ी समस्या हो गई है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, हम लाइनअप में काफी प्रयोग कर सकते हैं.'

पंत के ना रहने पर डेविड वार्नर दिल्ली की कप्तानी करेंगे. जबकि ऑल-राउंडर अक्षर पटेल को उनका डिप्टी चुना गया है. वार्नर बीते साल दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. उन्होंने 48 की ऐवरेज और 150 के स्ट्राइक रेट से पांच हाफ-सेंचुरीज़ के साथ यह रन बनाए थे.

Advertisement

वार्नर साल 2022 में ही दिल्ली से जुड़े थे. सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए वार्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. दिल्ली 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ़ मैच के साथ अपना कैम्पेन शुरू करेगी.

वीडियो: वर्ल्ड कप, एशिया कप, WTC में प्लेयर्स कैसे रहेंगे फिट रोहित शर्मा ने बता दिया!

Advertisement