The Lallantop

हो गया ऐलान! भारत के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा और ये दिग्गज खिलाड़ी

टीम इंडिया गुरुवार, 23 जून से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में लेस्टर की टीम का सामना करेगी.

Advertisement
post-main-image
Pant and pujara (AP)

भारतीय टीम एक टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. सीरीज थी. 4 मैच पिछले साल हो गए. कोरोना के कारण एक मैच टल गया था, तो वो बस एक बचा हुआ मैच जो है, 1 जुलाई से शुरू होगा. वो खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड में है. लेकिन इससे पहले टीम 23 जून से 4 दिन के एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेगी. सामना करेगी लेस्टर की टीम का. 

इस मुकाबले में 4 भारतीय खिलाड़ी लेस्टर की टीम के लिए खेलेंगे. चेतेश्वर पुजारा (chetshwar pujara), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh krishna). इस बात की जानकारी इंग्लिश काउंटी टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है.  इस टीम की कमान लेस्टर के सैम एवंस संभालेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सभी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ECB) और LCCC ने मिलकर यह फैसला किया है. सभी खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिले, इसलिए BCCI ने ये फैसला लिया है. दोनों टीम के तरफ से कुल 13-13 खिलाड़ी इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे. लेस्टर की तरफ से जारी बयान में कहा गया,

Advertisement

‘भारतीय सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लेस्टर की टीम से खेलेंगे. जिसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज सैम इवांस करेंगे. BCCI, ECB और LCCC ने इंडियन टीम के इन चार खिलाड़ियों को लेस्टर की टीम का हिस्सा बनने पर सहमत हो गए हैं. ये इसलिए है ताकि भारतीय टीम के सभी सदस्यों को मैच में खेलने का मौका मिल सके.’

1 जुलाई से होगा टेस्ट मैच

जिस सीरीज का मैच खेला जाना है, इस सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त हासिल है. भारतीय टीम ये मैच जीतेगी या मैच ड्रॉ होगा, ऐसी स्थिति में सीरीज भारतीय टीम के खाते में जाएगी.

भारत ने आखिरी बार साल 2007 में सीरीज़ अपने नाम की थी. टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ उस समय टीम की कमान संभाल रहे थे. ऐसे में भारतीय टीम उम्मीद कर सकती है कि उनके मार्गदर्शन में टीम करिश्माई प्रदर्शन करेगी. 

प्रैक्टिस मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

Advertisement
लेस्टर की टीम

सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुइस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

सुनील छेत्री से सुनिए भारतीय टीम का अगला लक्ष्य?

Advertisement