बांग्लादेश का यू टर्न! वर्ल्ड कप खेलने नहीं आया, फिर शूटिंग चैंपियनशिप में क्यों एथलीट्स भेज रहा भारत?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से मना कर दिया. उन्होंने इसके लिए सुरक्षा का कारण बताया था. अब एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने अपने शूटर्स को दिल्ली भेजने के लिए क्लीयरेंस दे दिया है.
.webp?width=210)
बांग्लादेश सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए भारत नहीं भेजा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं हैं. हालांकि, इस फैसले के कुछ ही दिन बाद बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (Asian Shooting Championship) में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है. यह चैंपियनशिप दो फरवरी से नई दिल्ली में आयोजित होनी है.
भारत आएंगे बांग्लादेशी निशानेबाजइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने आखिरी समय में अपने निशानेबाजों को इजाजत दी है. बांग्लादेश की इस शूटिंग टीम में एक खिलाड़ी और एक कोच का नाम शामिल है. यह दोनों 31 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी महबूब-उल-अलम ने कहा,
केवल एक निशानेबाज और एक कोच ही यात्रा कर रहे हैं. आयोजन स्थल पूरी तरह से सुरक्षित है, और आम दर्शकों की उपस्थिति बहुत सीमित है. हमें मेजबानों की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है.
महबूब-अल-आलम ने यह भी दावा किया कि वह खेल के जरिए दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
भारत ने दे दी मंजूरीशूटिंग एक इनडोर खेल है, जिसमें सीमित दर्शक होते हैं. क्रिकेट से बिल्कुुल विपरीत, जो बड़े मैदानों में भारी भीड़ के सामने खेला जाता है. इसलिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं न के बराबर हैं. दूसरा, हम खेलों के माध्यम से मित्रता को बढ़ावा देना चाहते हैं.
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के सेकेटरी जनरल पवन सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा,
हमने गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय से मंजूरी ली थी. जब खिलाड़ी हथियारों के साथ यात्रा करते हैं तो यह एक मानक प्रक्रिया है. हमें तीनों मंत्रालयों से मंजूरी मिल गई. बांग्लादेश ने अन्य देशों की तरह ही दस्तावेज भेजे थे. हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं थी.
शूटिंग चैंपियनशिप में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व राइफल निशानेबाज रोबिउल इस्लाम और शायरा आरिफिन करेंगे. रोबिउल इस्लाम पेरिस ओलंपिक में 43वें स्थान पर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ के अनुसार, इस प्रतियोगिता में 327 निशानेबाज भाग लेंगे, जिसका समापन 14 फरवरी को होगा.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया मैच हार गई, पर शिवम दुबे ने बड़ी टेंशन दूर कर दी!
क्या है पूरा मामला?भारत-बांग्लादेश के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है. लेकिन, क्रिकेट में इसका असर तब देखने को मिला, जब तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज करने का फरमान सुना दिया. इसी बात से बांग्लादेशी सरकार और क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि अगर एक खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है तो उनकी पूरी टीम कैसे सुरक्षित हो सकती है. इसी वजह से उन्होंने ICC से उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने को कहा. ICC और BCCI ने बांग्लादेश को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. लेकिन, वह नहीं माने और इस पूरे मामले को इज्जत का मुद्दा बना लिया. जब बांग्लादेश की डिमांड नहीं मानी गई तब उन्होंने वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला किया. आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

.webp?width=60)

