टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ICC T20I बैटिंग रैंकिंग के टॉप 10 में वापस आ गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ में दो हाफ-सेंचुरी लगाने के बाद वह पांच पायदान ऊपर चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी फॉर्म में वापसी का समय इससे बेहतर नहीं हो सकता था. T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले, उन्होंने 32, 82 नॉट आउट और 57 नॉट आउट के स्कोर से अपनी लय और आत्मविश्वास वापस पा ली है. भारत रैंकिंग में टॉप पर अपना दबदबा बनाए हुए है. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पहले स्थान पर और तिलक वर्मा (Tilak Varma) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
सूर्या की T20I रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी, T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का दबदबा!
टीम इंडिया के कप्तान Suryakumar Yadav की ICC T20I रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में सूर्या ने तीन मैचों में दो हाफ सेंचुरी लगाई है.
.webp?width=360)

ईशान किशन की T20I क्रिकेट में धमाकेदार वापसी का असर लेटेस्ट ICC रैंकिंग में भी दिखा है. रायपुर में सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद बाएं हाथ के बैटर 64वें नंबर पर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वह अकेले भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं, जिन्होंने रैंकिंग में सुधार किया है. शिवम दुबे नौ पायदान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, रिंकू सिंह ने 13 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 68वां स्थान हासिल किया है. ये भारत की टॉप रैंक वाली T20I टीम की गहराई को दर्शाता है.
फिलिप्स की लंबी छलांगदुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है. ओपनर इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज 13वें और 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे दरवेश रसूली 156 रन बनाकर 29 स्थान ऊपर चढ़कर 87वें स्थान पर आ गए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम की वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 86 रन की पारी ने उन्हें टॉप 20 में पहुंचा दिया है. वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी अच्छी छलांग लगाई है. उन्होंने 15 और 18 स्थान की छलांग लगाई है.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे रहे पाकिस्तान से आइलैंड मजे ले गया!
बुमराह 4 पायदान ऊपर चढ़ेहाल ही में शानदार परफॉर्मेंस के बाद कई गेंदबाजों ने भी लेटेस्ट ICC T20I रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाई है. अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में 21 रन देकर चार विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन के बाद टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. वे पांच पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चार पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है. वे 13 पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को भी फायदा हुआ है. वे आठ पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पंड्या ने हर डिपार्टमेंट में लगाई छलांगहार्दिक पांड्या ने भारत के लिए सभी कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन किया है. तीन मैचों में उनके चार विकेटों की वजह से वह बॉलिंग लिस्ट में 18 स्थान ऊपर चढ़कर 59वें नंबर पर आ गए हैं. वह बल्लेबाजों की लिस्ट में भी 53वें नंबर पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जो सभी डिपार्टमेंट में उनकी छलांग को दर्शाता है.
वीडियो: फिर से बोला मिस्टर 360, सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 37 गेंदों पर जड़े ताबड़तोड़ 82 रन












.webp?width=275)


.webp?width=120)
.webp?width=120)


