The Lallantop

प्लेऑफ के ये आंकड़े देख RCB के फैन्स पहले ही माथा पीटने लगेंगे…!

ये RCB के लिए 9वां सीजन है, जब वो IPL के लीग फेज से आगे बढ़ी है. टीम तीन बार टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी है. लेकिन कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाई है.

post-main-image
RCB प्लेऑफ्स के 14 मैचों में सिर्फ पांच बार जीती है. (फोटो- PTI)

IPL 2024 प्लेऑफ से पहले सबसे ज्यादा चर्चा Royal Challengers Bengaluru (RCB) की हो रही है. टीम ने 18 मई को CSK को टूर्नामेंट से बाहर किया. 27 रन से मैच जीता. जिसके बाद से बात आ रुकी है प्लेऑफ्स में RCB की अब तक की परफॉर्मेंस पर. 22 मई को Rajasthan Royals (RR) के साथ एलिमिनेटर मुकाबला खेलने वाली टीम का प्लेऑफ (RCB in Playoffs) में रिकॉर्ड कैसा है, पूरी डिटेल जानते हैं.

9वीं बार प्लेऑफ में, तीन फाइनल खेले

IPL 2024 के पहले हाफ में RCB की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही थी. टीम ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. ये RCB के लिए 9वां सीजन है, जब वो IPL के लीग फेज से आगे बढ़ी है. टीम तीन बार टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी है. लेकिन कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. तीनों बार RCB फाइनल हारी है. आखिरी बार साल 2016 में टीम SRH से 8 रन से फाइनल हारी थी.

प्लेऑफ में RCB का हाल

IPL के प्लेऑफ्स की बात करें तो RCB ने अब तक 8 प्लेऑफ खेले हैं. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेऑफ्स के 14 मैचों में टीम पांच बार जीती है. 9 बार टीम को हार मिली है. आखिरी बार RCB साल 2022 में क्वालीफायर-2 खेली थी. टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में 7 विकेट से हार गई थी.

RCB का प्लेऑफ में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 207 रन रहा है. टीम ने साल 2022 में एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ये स्कोर बनाया था. वहीं साल 2020 में SRH के खिलाफ RCB ने प्लेऑफ का अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया था. टीम 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई थी.

साल दर साल प्लेऑफ में परफॉर्मेंस

- 2009: RCB ने इस साल IPL का फाइनल खेला था. मैच था उस वक्त की Deccan Chargers से. RCB ये मैच 6 रन से हार गई थी.
- 2010: RCB ने सेमीफाइनल खेला. मैच था IPL की सबसे मजबूत टीमों में से एक मुंबई इंडियंस से. RCB ये मैच 35 रन से हारी थी.                  
- 2011: RCB टूर्नामेंट का फाइनल खेली. CSK के साथ मुकाबले में टीम 58 रन से हार गई. ये फाइनल में RCB की दूसरी हार थी.
- 2015: चार साल बाद टीम फिर से प्लेऑफ में पहुंची. CSK से मैच था. RCB 3 विकेट से मैच हार गई.
- 2016: साल 2011 के बाद RCB एक बार फिर फाइनल खेली. SRH के साथ हुए मैच में टीम 8 रन से हार गई.
- 2020:  फिर चार साल बाद टीम प्लेऑफ में पहुंची. SRH के साथ एलिमिनेटर मुकाबले में RCB 6 विकेट से हार गई.
- 2021: इस साल फिर से एलिमिनेटर खेला. KKR के खिलाफ RCB को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
- 2022: क्वालिफायर मुकाबले में RCB राजस्थान रॉयल्स से 7 विकेट से मैच हार गई थी.

RCB के लिए प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन

टीम के लिए इंडिविजुअल परफॉर्मेंस की बात करें तो विराट कोहली ने प्लेऑफ में 14 मैच खेले हैं. कुल 308 रन बनाए हैं. कोहली का इस दौरान स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का रहा है. वहीं एबी डिविलियर्स ने 9 मैच में 268 रन बनाए हैं. 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से. क्रिस गेल ने टीम के लिए 7 मैच में 250 रन बनाए हैं. हालांकि, विराट को छोड़कर बाकी दोनों खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं. इसलिए ये आंकड़े ज्यादा मायने नहीं रखते. विराट भी इस सीजन में काफी बेहतर खेल रहे हैं.

वीडियो: CSK बोलर की बेईमानी, RCB फ़ैन्स मैच के बीच ये कौन सा वीडियो ले आए!