The Lallantop

'अपने डियर फ्रेंड को'...रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर की दोस्ती देख आप भी हैरान हो जाएंगे!

ट्विटर पर दिखा अजब नजारा.

post-main-image
रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर (twitter)

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja). टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर. जडेजा इन दिनों चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. चोट की वजह से वो T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने गुरुवार को क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर की एक तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.

जडेजा ने अपने टीवी स्क्रीन का फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. जिसमें संजय मांजरेकर हाथ में माइक पकड़े दिखाई दे रहे हैं. भारतीय ऑलराउंडर द्वारा शेयर की गई इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस फोटो के साथ जडेजा ने जो कैप्शन दिया, वो भी नेक्स्ट लेवल था. जडेजा ने फोटो के कैप्शन में लिखा,

‘अपने डियर फ्रेंड संजय मांजरेकर को स्क्रीन पर देख रहा हूं.’

जडेजा के इस ट्वीट पर संजय मांजरेकर का भी रिप्लाई आया है. मांजरेकर ने ट्वीट किया,

 ‘...और आपका यह खास दोस्त, आपको जल्दी से क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहता है.’

संजय मांजरेकर कॉमेंट्री के दौरान अपनी तीखी टिप्पणी और आलोचनाओं के लिए मशहूर हैं. वो कई मौकों पर सोशल मीडिया और कमेंट्री के दौरान खुले तौर पर खिलाड़ियों की आलोचना करते रहते हैं. उन्होंने जडेजा को भी कई मौकों पर निशाने पर लिया था. जिसकी शुरुआत साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. जिस दौरान मांजरेकर द्वारा की गई टिप्पणी का जडेजा ने करारा जवाब दिया था. जिसके बाद इन के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी.

# कैसे बिगड़े थे Manjrekar-Jadeja के रिश्ते?

दरअसल, साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा पर निशाना साधते हुए कहा था,

‘मैं टुकड़ों में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी का फैन नहीं हूं.’

इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर ने संजय मांजरेकर पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था,

‘मैंने आपसे दोगुने मुकाबले खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें.’

इसके बाद, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार में जडेजा ने शानदार परफॉर्म किया था. इसमें उन्होंने 77 रन की पारी खेली थी. और टीम को जीत के बेहद क़रीब ले गए थे. उनकी इस पारी को देखकर मांजरेकर ने अपने पहले बयान को याद करते हुए कहा था,

‘टुकड़ों वाले खिलाड़ी की तरफ से शानदार परफॉर्मेंस. अपनी प्रतिभा से उन्होंने मुझे हर मोर्चे पर गलत साबित किया है. लेकिन यह वो रविंद्र जडेजा नहीं है जिसे हमने बहुत बार देखा है. पिछली 40 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 33 के आसपास रहा है. लेकिन आज वह शानदार थे. गेंद के साथ किफायती और बिल्कुल वैसा सेलिब्रेशन जैसा आप टेस्ट मैच में देखते हो.’

# Asia Cup में सुधरे रिश्ते!

हाल ही में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज मैच के बाद जडेजा ने संजय मांजरेकर से बात की थी. मांजरेकर ने अपनी बात शुरू करने से पहले ही जडेजा से सवाल कर दिया था. उन्होंने जडेजा से पूछा,

‘सबसे पहले तो, आप मुझसे बात कर सकते हैं… है ना, जडेजा?'

तब जडेजा ने भी मुस्कुराते हुए कहा था, 

‘हां, क्यों नहीं’

इससे पहले भी कई मौकों पर इन दोनों ने एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. लेकिन जडेजा ने इस बार जिस मजाकिए लहजे में मांजरेकर को लेकर ट्वीट किया है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच के रिश्तो में पहले से सुधार आया है.

जसप्रीत बुमराह के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से किसे फायदा हो गया?