रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर. मैदान के बाहर वो हमेशा अपनी बात को लेकर काफी मुखर रहते हैं. वो क्रिकेट के नियमों को भी अक्सर चैलेंज देते रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहने वाले अश्विन ने अब ODI क्रिकेट को लेकर सवाल खड़ा किया है.
अश्विन के मुताबिक वनडे क्रिकेट अब अपनी खूबसूरती खो चुका है. इसी वजह वो अब वनडे क्रिकेट देखना पसंद नहीं करते हैं और इस दौरान वो अपना टेलीविजन बंद कर देते हैं. अश्विन के मुताबिक वनडे क्रिकेट में अब पहले की तरह उतार-चढ़ाव नहीं होता जो कि पहले हुआ करता था.
"अपना टीवी ही बंद कर देता हूं" - आर अश्विन ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?
अश्विन ने कहा - "उसे अपनी जगह बनानी होगी, उसमें उतार-चढ़ाव थे, लेकिन वो अंत तक जाता था"

अश्विन के मुताबिक ODI क्रिकेट बिना उतार-चढ़ाव के टी20 क्रिकेट का विस्तार वाला फॉर्मेट बनता जा रहा है. अश्विन ने 'वॉनी एंड टफ़र्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट' में कहा,
‘यह रेलिवेंस की बात है और मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को अपनी रेलिवेंस तलाशनी होगी. उसे अपनी जगह बनानी होगी. वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी खूबसूरती यह थी कि इसमें उतार-चढाव होता था. लोग समय लेते थे और खेल को अंत तक ले जाते थे. इस फॉर्मेट में गेंदबाज़ अपना धाक जमाते थे. क्रिकेट को खेलने और पसंद करने के बावजूद एक समय के बाद मैं टीवी बंद कर देता हूं. ये इस फॉर्मेट के लिए काफी डरावनी बात है. जब उतार-चढ़ाव नहीं होते हैं तो ये क्रिकेट नहीं रहता. यह T20 का विस्तारित रूप है.'
अश्विन ने साथ ही वनडे क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए एक सुझाव भी दिया. अश्विन के मुताबिक वनडे क्रिकेट की हर पारी में 2 की जगह 1 गेंद का ही इस्तेमाल होना चाहिए. जिससे गेंदबाजों को फायदा होगा. उन्होंने कहा,
अश्विन का ODI करियर‘मुझे लगता है कि एक गेंद का इस्तेमाल ऐसा था, जो कारगर साबित हो सकता है. इससे गेम के अंत में स्पिनरों का रोल अहम हो जाएगा. इससे बोलर्स को रिवर्स स्विंग भी मिलेगा जो खेल के लिए काफी अहम है. हमें उस तरह की गेंदों का इस्तेमाल करना चाहिए जो 2010 में इस्तेमाल होती थी. मुझे नहीं लगता कि अब वो गेंदें इस्तेमाल होती हैं.’
अश्विन ने अपने वनडे करियर में कुल 113 मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम कुल 151 विकेट है. इस दौरान उनका औसत 33.5 का रहा है. जबकि उनकी इकॉनमी 4.94 की रही है. उनका करियर बेस्ट 25 रन देकर 4 विकेट का रहा है. वहीं उनके नाम कुल 707 रन भी है.
वीडियो : टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा