रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर... ये कोई इंडियन टीम की प्लेइंग नहीं हैं. बल्कि मुंबई की टीम इन दिग्गजों के साथ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में मैदान पर उतरी. लेकिन मैच का नतीजा क्या रहा? जम्मू-कश्मीर ने इस मैच में मुंबई (J&K beat Mumbai) को 5 विकेट से हरा दिया.
रोहित शर्मा 10 साल बाद मुंबई की तरफ से मैच खेलने उतरे, जम्मू-कश्मीर ने दौड़ाकर हरा दिया
Ranji Trophy के मैच में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया, वो भी 10 साल बाद. भला हो शार्दुल ठाकुर का, नहीं तो मुंबई की इस मैच में हार काफी शर्मनाक होती.
.webp?width=360)
205 रनों के टारगेट को जम्मू कश्मीर की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. वो तो भला हो शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान का. नहीं तो 42 बार की चैंपियन टीम की इस मैच में हार बेहद शर्मनाक होने वाली थी. शार्दुल ने मुंबई की पहली पारी में हाफ सेंचुरी, जबकि दूसरी पारी में सेंचुरी लगाकर टीम की इज्जत बचा ली.
अब मैच में क्या-क्या हुआ, वो बारी-बारी से आपको बताते हैं. 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी मैच में मुंबई की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. रोहित 3, यशस्वी 4, रहाणे 12 और अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शिवम दुबे का खाता भी नहीं खुला. 47 रन तक टीम के सात बैटर पवेलियन लौट चुके थे. 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. हालांकि, आठवें विकेट के लिए शार्दुल ने तनुष कोटियान के साथ 63 रनों की पार्टनरशिप कर मुंबई के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. शार्दुल 51 और कोटियान 26 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की पहली पारी 120 रनों पर सिमट गई.
जब बारी जम्मू-कश्मीर की बैटिंग की आई तो टीम ने अपनी पहली पारी में 206 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए और 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली. शुभम खजूरिया में 53 रन की पारी खेली. मुंबई के लिए बैटिंग में अच्छा खेल दिखाने वाले शार्दुल ने इस दौरान दो विकेट भी लिए. फिर बारी आई मुंबई की दूसरी पारी की. लगा कि पहली पारी में फ्लॉप रहे स्टार्स अब कुछ कमाल करेंगे. रोहित-यशस्वी ने शुरुआत भी ठीक-ठाक की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन भी जोड़े. लेकिन रोहित फिर एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए. 28 रन बनाकर. जबकि कुछ देर बाद ही यशस्वी भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद फिर से विकेट्स का पतझड़ लग गया. 101 रन तक टीम के सात प्लेयर्स पवेलियन लौट चुके थे.
ये भी पढ़ें: मुंबई के इस प्लेयर ने पहले खेली शानदार पारी, फिर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को खूब सुनाया
यहां से एक बार फिर टीम को संभाला शार्दुल और तनुष कोटियान ने. इस इनिंग में दोनों के बीच 184 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई. शार्दुल ने 119 जबकि तनुष ने 62 रन बनाए. मुंबई की दूसरी पारी 290 रनों पर सिमट गई. और जम्मू को टारगेट मिला 205 रनों का. जम्मू की टीम के बैटर्स ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया. शुभम खजूरिया इस इनिंग में भी जम्मू-कश्मीर के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 45 रन बनाए. विव्रांत शर्मा ने 38 रन बनाए जबकि आबिद मुश्ताक 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर ने 10 साल बाद मुंबई को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हराया. आखिरी बार ऐसा दिसंबर 2014 में हुआ था. तब जम्मू ने वानखेडे में मुंबई को 4 विकेट्स से हराया था.
वीडियो: रोहित शर्मा की जगह कप्तान कौन? BCCI मीटिंग में मैनेजमेंट के ये दो सीनियर्स आमने-सामने