The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shardul thakur message to Indian selector over national team snub Ranji fifty

मुंबई के इस प्लेयर ने पहले खेली शानदार पारी, फिर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को खूब सुनाया

Sardul Thakur अचानक से इंडियन सेटअप से गायब हो गए. अब वो एक बार फिर चर्चा में आए हैं Ranji trophy में अपने परफॉर्मेंस और उसके बाद दिए गए बयान से.

Advertisement
Shardul Thakur, Mumbai ranji. india selector
शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी मैच में J&K के खिलाफ फिफ्टी जड़ी (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
24 जनवरी 2025 (Updated: 24 जनवरी 2025, 05:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur). काफी क्रिकेट फैन्स को शायद याद भी नहीं होगा कि वो आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते कब नजर आए थे. शार्दुल अचानक से इंडियन सेटअप से गायब हो गए. अब वो एक बार फिर चर्चा में आए हैं रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy) में अपनी परफॉर्मेंस और उसके बाद दिए गए बयान से. जिसमें उन्होंने इंडियन सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शार्दुल ने बल्ले से कमाल दिखाया. जिस पिच पर रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर बैटर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए, उसी पिच पर शार्दुल ने अच्छी बैटिंग के जरिए मुंबई की टीम को शर्मिंदगी से बचाया. शार्दुल ने मुश्किल पिच पर फिफ्टी लगाकर पहली पारी में मुंबई के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. शार्दुल ने 51 रन की पारी खेली. जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.

नाराज हुए शार्दुल

इसके बाद शार्दुल ने मीडिया से बात की और टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा,

मैं अपनी क्वालिटी के बारे में क्या कह सकता हूं? दूसरों को इसके बारे में बात करनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि अगर किसी में क्वालिटी है, तो उसे अधिक मौके दिए जाने चाहिए. मुझे मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद है. आसान परिस्थितियों में, हर कोई अच्छा खेल लेता है. लेकिन आप विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं, यह मायने रखता है.

शार्दुल ने आगे कहा,

मैं कठिन परिस्थितियों को एक चुनौती के रूप में देखता हूं और हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि उस चुनौती से कैसे पार पाया जाए.

ये भी पढ़ें: डोमेस्टिक को लेकर बड़े-बड़े वादे करने वाले BCCI, ये क्या कांड हो गया!

दरअसल, इंडियन सेटअप से गायब होने का असर IPL ऑक्शन में भी देखने को मिला था. जहां शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. इसको लेकर उन्होंने कहा,

जो कुछ भी बीते हुए समय में हुआ है, उसे भूल जाना ही बेहतर है. वो बदलने वाला नहीं है. ज़रूरी है कि आप वर्तमान में रहें और इस पर ध्यान दें कि आगे आप क्या कर सकते हैं.

बात मैच की करें तो 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी मैच में मुंबई की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. 47 रन तक टीम के सात बैटर पवेलियन लौट गए. रोहित 3, यशस्वी 4, रहाणे 12 और अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, आठवें विकेट के लिए शार्दुल ने तनुश कोटियान के साथ 63 रनों की पार्टनरशिप कर मुंबई के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. शार्दुल 51 और कोटियान 26 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की पहली पारी 120 रनों पर सिमट गई. वहीं जम्मू ने अपनी पहली पारी में 206 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. शार्दुल ने इस दौरान दो विकेट भी लिए. अब देखना होगा कि शार्दुल के इस प्रदर्शन पर इंडियन टीम मैनेजमेंट कितना ध्यान देती है.

वीडियो: रणजी ट्रॉफी पर शार्दुल और द्रविड़ की गुहार सुनेंगे जय शाह ?

Advertisement

Advertisement

()