The Lallantop

जयदेव उनादकट को खरीदकर राजस्थान को क्या खास मिलता है?

बार-बार अलग होने के बाद भी इनसे दूर नहीं रह पाता है राजस्थान.

Advertisement
post-main-image
Jaydev Unadkat की फाइल फोटो IPL से साभार
गुजरात का एक शहर है- पोरबंदर. इस शहर ने भारत को कई दिग्गज दिए हैं. हम तीन नाम लेंगे और आप हमारी बात से पूरी तरह सहमत हो जाएंगे. महात्मा गांधी, दिलीप जोशी (जेठा लाल फ्रॉम तारक मेहता) और जयदेव उनादकट. जानते हैं ना आप इन तीनों को ही? दो के बारे में बात करने के लिए हमारी अलग-अलग डेस्क हैं. ये जिस डेस्क की कॉपी आप पढ़ रहे हैं उसमें हम बात करेंगे उनादकट की. उनादकट इंडियन डोमेस्टिक सर्किट में बड़ा नाम हैं. जैसा कि दीपक चाहर लगभग कह ही चुके हैं कि रणजी से बेहतर IPL है, नाम बनाने में. तो इनका नाम भी IPL से ही बना है. उनादकट IPL में सबसे ज्यादा बार बिक चुके प्लेयर हैं.

# राजस्थान के उनादकट

19 दिसंबर को हुई IPL2020 की नीलामी में उनादकट एक बार फिर बिके. एक बार फिर से उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ही खरीदा. रॉयल्स ने इस बार उन्हें 3 करोड़ की कीमत में खरीदा. पिछली बार राजस्थान ने उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदा था. उससे पहले भी वह राजस्थान के ही साथ थे. 2018 में राजस्थान ने उनादकट के लिए 11.50 करोड़ खर्च कर बवाल ही मचा दिया था. मतलब लगातार तीन सीजन से राजस्थान वाले उनादकट को खरीद रहे हैं. पैटर्न देखें तो हर बार उन्होंने उनादकट जैसे हीरे के लिए पहले से कम कीमत दी है. सरोजिनी में विंडो शॉपिंग के मास्टर लोग राजस्थान से सीख सकते हैं कि कैसे मनचाहे सामान को लगभग एक तिहाई कीमत में खरीदा जाए. ऐसा नहीं है कि उनादकट और राजस्थान के इस रिश्ते में बस उनादकट ही कमा रहे हैं. राजस्थान को भी उनादकट से काफी फायदा होता है. खेल कोई भी हो हर टीम को दो-चार ऐसे प्लेयर्स चाहिए होते हैं जो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड होते रहें. और राजस्थान के लिए उनादकट वही ट्रेंडिंग प्लेयर हैं. राजस्थान ने जैसे ही उनादकट को खरीदा, सोशल मीडिया ट्रेंड खुद चलकर उनके पास आए.

# सफल हैं जयदेव

राजस्थान के इस ऐतिहासिक फैसले के पक्का होते ही ट्विटर पर राजस्थान और जयदेव उनादकट दोनों ही ट्रेंड होने लगे. ये तो हुई हल्की-फुल्की बातें लेकिन उनादकट को हल्के में नहीं लिया जा सकता. अगर ऐसा ना होता तो राजस्थान जैसी टीम उन्हें लगातार तीन बार से ना खरीद रही होती. उनादकट के रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने अब तक 73 IPL मैचों में 77 विकेट्स लिए हैं. अब तक कुल 5 टीमों के लिए खेल चुके उनादकट का IPL ऐवरेज 28.46 का है. उन्होंने दो बार IPL में पांच विकेट्स हॉल लिए हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 26 मैचों में 21 विकेट्स लिए हैं. कहने वालों का यह भी कहना है कि राजस्थान ने उन्हें इसलिए खरीदा है क्योंकि वह स्टीव स्मिथ के अंडर बेहतरीन बोलिंग करते हैं. 2017 सीजन में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए 12 मैचों में 24 विकेट्स लिए थे. उस वक्त स्टीव स्मिथ सुपरजाएंट्स के कप्तान थे. अब देखने वाली बात होगी कि क्या स्मिथ इस बार  भी उनसे ऐसा प्रदर्शन करवा पाएंगे.

# इतनी बार बिके उनादकट

2011 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.15 करोड़ में खरीदा. 2013 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.41 करोड़ में खरीदा. 2014 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.80 करोड़ में खरीदा. 2015 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा. 2016 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.60 करोड़ में खरीदा. 2017 : राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 30 लाख में खरीदा. 2018 : राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा. 2019 : राजस्थान रॉयल्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा. 2020 : राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा.
भारत-वेस्टइंडीज: 47वें ओवर की पूरी कहानी जिसमें श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement