The Lallantop

राहुल त्रिपाठी को मौका मिलने पर वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज ने कही बड़ी बात!

राहुल को मिल रही चारों ओर से बधाई.

Advertisement
post-main-image
राहुल के चयन से दिग्गज क्रिकेटर्स खुश (PTI)

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi). लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आ ही गया. राहुल को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो T20 मैच की सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. और इस फैसले के बाद फ़ैन्स के साथ क्रिकेट के दिग्गज भी काफी खुश हैं. राहुल के सेलेक्शन पर इरफान पठान, इयान बिशप और पार्थिव पटेल समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाइयां भेजी हैं.

Advertisement
पूर्व खिलाड़ियों ने दी बधाई

राहुल ने इस साल IPL में कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना गया था. जिसके बाद फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसपर सवाल खड़े किए थे. हालांकि अब उनके सेलेक्शन से सभी खुश हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने राहुल त्रिपाठी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,

‘राहुल त्रिपाठी का नाम भारतीय टीम में देखकर बहुत खुशी हुई. बधाई हो दोस्त’

Advertisement

वहीं पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी राहुल त्रिपाठी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया,

'भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी का नाम देखकर बहुत अच्छा लगा. वो इसके हक़दार हैं'

जबकि दिग्गज कॉमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप ने भी राहुल के चयन पर खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने संजू सैमसन से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की. बिशप ने ट्वीट किया,

Advertisement

‘राहुल त्रिपाठी के लिए बहुत खुश हूं. वो पूरी तरह से इसके हकदार हैं. आशा है कि सैमसन इसका अच्छा उपयोग करेंगे. उनकी बल्लेबाजी में कुछ खास है.’

IPL में किया बेहतरीन प्रदर्शन

इस साल हुए ऑक्शन में हैदराबाद ने त्रिपाठी को 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसको लेकर सवाल भी खड़े हुए थे. हालांकि राहुल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. IPL2022 में खेले गए 14 मुकाबलों में राहुल ने 37.55 की औसत से 413 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.24 का रहा. जिसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल है.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

Advertisement