भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले एजबेस्टन टेस्ट में 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाना है. 5 मैचों की सीरीज के 4 मैच पिछले साल हो चुके हैं. कोरोना के कारण एक मैच टला था, जो कि अब एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने लेस्टर की टीम के खिलाफ 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. मुकाबले में कई गेंदबाजों ने शानदार बोलिंग की तो कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.
टीम ने इस प्रैक्टिस मैच में कई समस्याओं को भी सुलझा लिया. ड्रॉ हुए इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. अब इसको लेकर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
इंग्लैंड से टेस्ट के ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने कहा - "हमें जो चाहिए था, वो हमने हासिल कर लिया"
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले एजबेस्टन टेस्ट में 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाना है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक टीम को जो भी चाहिए था, इस प्रैक्टिस मैच में उसे हासिल कर लिया गया है. द्रविड़ ने लेस्टर फॉक्सेस’ की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में कहा,
‘शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से हमें जो भी चाहिए था हमने इस मैच से उसे हासिल किया. मुझे लगता है कि इस सप्ताह जिस तरह से खेले उससे हम काफी खुश हैं.’
इंग्लैंड के हालात में खेलने को लेकर सवाल पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा कि जब आपको सिर्फ एक मैच खेलना होता है तो इन सब चीजों के लिए ज्यादा समय नहीं होता. द्रविड़ ने कहा,
सीरीज जीतने की कोशिश में भारत‘जब आपके पास खेलने के लिए सिर्फ एक मैच हो तो इन चीजों के बारे में सोचने लिए ज्यादा समय नहीं होता है. आपको कम समय के अंदर मैदान में उतर कर प्रदर्शन करना होता है. मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में पहले दिन से ऐसा कर पाएंगे. ऐसी स्थिति में आपके पास गलती करने का ज्यादा विकल्प नहीं होता है. हमारे लिए हालांकि यह सप्ताह काफी अच्छा रहा. लेकिन मुझे लगता है कि मैच के दौरान शुरुआती दो दिनों तक पिच मुश्किल भरी रहेगी, उसके बाद फिर यह नॉर्मल हो जाएगी.’
भारतीय टीम को 5 मैच की इस सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल है. इस कारण टीम की नजर इस मुकाबले को जीतने या फिर ड्रॉ कराने पर होगी. ऐसी होने पर सीरीज़ भारतीय टीम के खाते में जाएगी.भारत ने जब आखिरी बार साल 2007 में सीरीज़ अपने नाम की थी तब टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ उस समय टीम की कमान संभाल रहे थे. ऐसे में वो यहां की कंडीशन को भली भांती जानते हैं. इंग्लैंड की टीम हालांकि बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन भारतीय टीम भी इस मुकाबले में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगी.