The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Harsha Bhogle reaction on Sreesanth Harbhajan slapgate video

17 साल तक क्यों सामने नहीं आया श्रीसंत-हरभजन थप्पड़कांड का वीडियो? हर्षा भोगले ने सारे राज खोल दिए

Harbhajan Sreesanth slapgate थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया है. ये वीडियो IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में शेयर किया. अब कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने 17 साल तक ये वीडियो सामने नहीं आने की वजह बताई है.

Advertisement
Harsha Bhogle, Harbhajan sreesanth, slapgate
हरभजन सिंह-श्रीसंत थप्पड़कांड पर हर्षा भोगले ने क्या बताया? (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
30 अगस्त 2025 (Published: 02:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरभजन सिंह-श्रीसंत (Harbhajan Sreesanth slapgate) थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया है. ये वीडियो IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में शेयर किया. जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. अब कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने 17 साल तक ये वीडियो सामने नहीं आने की वजह बताई है.

हर्षा भोगले के मुताबिक इसे सार्वजनिक नहीं किए जाने का वादा किया गया था. उन्होंने X पोस्ट में लिखा,

दिलचस्प है कि हरभजन-श्रीसंत का वीडियो 17 साल बाद बाहर आ गया है. हममें से बहुत कम लोगों ने उसे देखा था और हमने वादा किया था कि वो पब्लिक डोमेन में नहीं जाएगा. क्योंकि तब IPL का पहला साल था और ये लीग के लिए कोई अच्छी खबर नहीं होती.

वहीं, वीडियो फुटेज जारी किए जाने के बाद श्रीसंत की पत्नी ने भी गुस्सा जाहिर किया है. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने वीडियो फुटेज रिलीज करने के लिए ललित मोदी को जमकर सुनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा,

ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आप दोनों को शर्म आनी चाहिए. आप अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए साल 2008 की उस घटना को घसीट रहे हैं. आप लोग इंसान भी नहीं हैं. श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं. वो अब स्कूल जाते बच्चों के पिता हैं, फिर भी उन्हें पुराने जख्म याद दिला रहे हो. ये बहुत घिनौना, हार्टलेस और अमानवीय है.

SREESANTH WIFE
श्रीसंत की पत्नी ने गुस्सा जाहिर किया 
 

ये भी पढ़ें: 'इंसान नहीं हो तुम...', श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को जमकर सुना दिया

ललित मोदी ने सुनाई पूरी घटना

वहीं, ललित मोदी ने क्लार्क के पॉडकास्ट में बताया था कि उनके पास ये फुटेज 18 साल से है. हालांकि उन्होंने इसे कभी रिलीज नहीं किया. मोदी ने कहा था,

मैं वहां मौजूद था. खेल खत्म हो गया था, कैमरे बंद हो गए थे. मेरा एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था. श्रीसंत और भज्जी (हरभजन) के बीच की घटना को कैप्चर कर लिया था. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. हाई-फाइव कर रहे थे. भज्जी ने श्रीसंत को बुलाया और उल्टा हाथ उनके मुंह पर मारा. मैंने इसे इतने लंबे समय तक कभी रिलीज नहीं किया. हमारे पास ये पिछले 18 साल से है.

क्यों हुआ था विवाद?

25 अप्रैल 2008 को मोहाली में किंग्स XI पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पंजाब ने मुंबई को हराया. मैच के बाद मुंबई के कप्तान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत (Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद श्रीसंत को रोते हुए भी देखा गया. इस घटना ने काफी बवाल खड़ा किया. हालांकि इसका कोई वीडियो फुटेज उस समय सामने नहीं आया था. लेकिन 17 साल बाद अब इसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो जारी किया IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने. उन्होंने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में यह वीडियो साझा किया. वीडियो में साफ दिखता है कि मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तभी हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद गुस्से में श्रीसंत भी उनकी तरफ बढ़े, लेकिन साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया. हालांकि बाद में हरभजन ने इस घटना को लेकर माफी भी मांगी थी. इसके बाद से दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हो चुके हैं.

वीडियो: पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका मैच के बाद हरभजन सिंह ने हर्षा को क्या समझा दिया

Advertisement