रफाएल नडाल (Rafael Nadal). बेहतरीन टेनिस खेल रहे नडाल का इस साल विम्बल्डन का सफर खत्म हो गया है. सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल बिना मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. नडाल ने चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से हटने का फैसला किया है.
टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में नडाल पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे थे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने मैच पूरा किया. और जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में क़ामयाब रहे. जहां सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होना था. लेकिन नडाल ने चोट को देखते हुए इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया.
पेट की चोट ने तोड़ा रफाएल नडाल का एक और ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना!
नडाल ने इस साल जीते थे दो ग्रैंडस्लैम.

क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के दौरान नडाल को पेट में दर्द होने लगा था. एक समय लगने लगा था कि नडाल मुकाबला में बीच में ही छोड़ देंगे. नडाल की हालत देखकर उनके पिता ने उनसे मैच छोड़ने का इशारा भी कर दिया था. लेकिन नडाल ने हार नहीं मानी और उन्होंने पांच सेट में मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. मैच के बाद उन्होंने गुरुवार, 07 जुलाई को स्कैन कराया. रिपोर्ट में पता चला कि पेट की एक मसल में सात मिलीमीटर का टियर है. यानी उनके पेट की एक मांसपेशी सात मिलीमीटर फट गई है.
रफाएल नडाल की चोट अगर बढ़ जाती, तो उन्हें काफी लंबे समय के लिए टेनिस से दूर जाना पड़ सकता था. इसलिए उन्होंने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ने का कठिन फैसला लिया. नडाल ने कहा,
‘सबने देखा कि मैं पेट की मांसपेशियों में दर्द से परेशान था. अब यह साफ हो गया है कि मेरी मांसपेशियां फट गई हैं. इसलिए चोट के साथ खेलने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इससे चोट और बढ़ जाएगी. मैं इस दर्द के साथ दो मैच जीतने की कल्पना नहीं कर सकता. हर कोई जानता है कि मैंने इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए कितना प्रयास किया लेकिन मैं दो से तीन महीने के लिए खेल से बाहर होने का जोखिम नहीं उठा सकता.’
नडाल के करियर में ये पांचवां मौका है, जब उन्हें चोट के कारण किसी ग्रैंडस्लैम को बीच में छोड़ना पड़ा है. सबसे पहली बार उन्होंने साल 2003 में फ्रेंच ओपन को बीच में छोड़ा था. तब उन्हें गिरने के कारण कोहनी में चोट लग गई थी.
नडाल इस साल बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. इस साल खेले गए दोनों ग्रैंडस्लैम खिताब उन्होंने अपने नाम किए थे. नडाल सबसे अधिक 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले महीने की शुरुआत में रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी भी बने थे. नडाल के बाहर होने के साथ ही किर्गियोस पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच गए हैं. जहां उनका सामना नोवाक जोकोविच और कैमरून नोरी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.