The Lallantop

आर अश्विन राजकोट टेस्ट बीच में छोड़ घर लौटे, BCCI ने क्या वजह बताई?

BCCI ने अश्विन को लेकर एक मीडिया एडवाइज़री जारी कर इस बात की जानकारी दी है. BCCI ने फैन्स और अन्य लोगों से ये अपील भी की है कि वो खिलाड़ियों और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें, क्योंकि वो इस वक्त चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं.

post-main-image
राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए. (फोटो- ट्विटर)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के बीच में भारतीय टीम को एक झटका लगा है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे दिन के खेल के बाद मैच से अपना नाम वापस ले लिया है (R Ashwin withdraws from the third test). माने वो अब मैच के बाकी दिन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अश्विन ने परिवार में मेडिकल एमरजेंसी के कारण अपना नाम वापस लिया है.

अश्विन के परिवार में क्या मेडिकल एमरजेंसी हुई ये साफ नहीं है. हालांकि इस बीच BCCI के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने X पर लिखा कि अश्विन की मां को अस्पताल ले जाया गया है. इस वजह से उन्हें राजकोट से निकलना पड़ा है.

BCCI ने अश्विन को लेकर एक मीडिया एडवाइज़री जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बोर्ड की तरफ से कहा गया कि इस गंभीर परिस्थिति में BCCI और टीम के साथी खिलाड़ियों व स्टाफ समेत सभी सदस्यों का अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य बेहद जरूरी है. इसके साथ ही BCCI ने फैन्स और अन्य लोगों से ये अपील भी की है कि वो खिलाड़ियों और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें, क्योंकि वो इस वक्त चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं.

अश्विन ने 500 विकेट पूरे किए

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली को आउट करके ये मुकाम हासिल किया. अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए.

अश्विन ने 98वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 87 टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था. वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैच में 500 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न ने 108वें मैच में ये कीर्तिमान अपने नाम किया था.

दूसरे दिन का स्कोर

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 445 रन पर खत्म हुई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की. ओपनर बेन डकेट 118 गेंदों पर 133 रन बनाकर नाबाद हैं. क्रीज़ पर डटे हैं. उनके साथ जो रूट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम भारत के स्कोर से 238 रन पीछे है. 

वीडियो: सरफ़राज़ के रनआउट पर अनिल कुंबले बोले, 'मैंने अपना दुर्भाग्य दे दिया'