The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ज़िम्बाबवे के खिलाफ़ मैच से पहले अश्विन की बात पाकिस्तान को आज सोने नहीं देगी!

रविचन्द्रन अश्विन ने बहुत सी बातें की हैं.

post-main-image
आर अश्विन (AP)

T20 विश्वकप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है. ग्रुप 2 के आखिरी तीन मुकाबले रविवार को खेले जाने हैं. जिनमें जीत के साथ सेमीफाइनल की अंतिम चार टीम्स तय होंगी. इन तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम भी एक बेहद ज़रूरी मुकाबला खेलेगी. जिसमें टीम इंडिया का सामना ज़िम्बाबवे से होना है.

इस मुकाबले से पहले रविचन्द्रन अश्विन ने मैच-अप, मांकडिंग और ज़िम्बाबवे पर बात की है. अश्विन ने कहा है कि वो सिर्फ प्रोसेस को फॉलो करते हैं, जबकि मैच अप पर बहुत ज़्यादा यकीन नहीं करते. दरअसल मैच-अप के जरिये मौजूदा समय में T20 क्रिकेट में टीम्स सामने वाले खिलाड़ी की कमज़ोरी को भांपते हुए गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ का इस्तेमाल करती हैं.

अश्विन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

'मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के लिए ‘मैच-अप’ में विश्वास करना ज़रूरी है. हालांकि इस समय यह ऐसी चीज़ है जिस पर टीम्स अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं.'

उन्होंने आगे कहा,

'मैच-अप का एक पहलू है कई चीजों के लिए रणनीति बनाना. लेकिन एक गेंदबाज़ के तौर पर आपको लगातार कई अलग-अलग बल्लेबाजों के खिलाफ़ गेंदबाजी करनी होती है.’

उन्होंने आगे ये भी कहा कि इससे टीम्स ज़रूर फायदा मिल रहा है. अश्विन बोले,

'मेरा मानना है कि इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि ये गेंदबाज उस खास़ बल्लेबाज को ही गेंदबाज़ी करेगा. हालांकि इससे टीम्स को रणनीतिक लाभ तो मिल रहा है.'

मैच-अप के बाद अश्विन ने ज़िम्बाबवे टीम की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि इस टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है. अश्विन ने कहा,

'किसी भी टूर्नामेंट की तरह यह T20 विश्व कप में एक जीत का मुकाबला है. हम मैच के लिए तत्पर हैं. जिम्बाब्वे ने शानदार क्रिकेट खेला है. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी की है, इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं. वह आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं.'

रविचंद्रन अश्विन ने आगे ये भी कहा कि टीम इंडिया आसानी से इस सिचुएशन तक नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा,

'हम यहां तक आसानी से तो नहीं पहुंचे हैं. हमने बांग्लादेश, पाकिस्तान के खिलाफ़ मुश्किल मुकाबले खेले हैं. जो आखिर तक गए. मुझे लगता है कि जो लोग मैच देख अपना एक्सपर्ट कमेंट देते हैं, वे अब भी सीख रहे हैं क्योंकि मैच का फैसला मामूली अंतर से ही होता है.'

इसके साथ ही अश्विन ने मांकडिंग पर जवाब देते हुए तुरंत कहा,

'यह आउट होने का एक तरीका है और लीगल है. इसे लेकर ढेर सारे तर्क दिए जाते हैं. जब भी कोई इस तरह आउट होता है तो विरोध वाले लोग सामने आ ही जाते हैं.'

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को हर हाल में ज़िम्बाबवे के खिलाफ़ जीतना चाहेगी. क्योंकि इससे टीम इंडिया ग्रुप को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. जिससे भारत का मैच इंग्लैंड के खिलाफ़ होगा.

India vs Zimbabwe मैच पर सहर शिनवारी ने क्या ऐलान कर दिया?