The Lallantop

'धोनी या रोहित, किसको बॉल करना मुश्किल?' विराट ने अश्विन को क्या बोल चौंकाया था?

Virat Kohli ने Rohit Sharma-MS Dhoni में से किसे चुना था? Ashwin ने किया खुलासा...

Advertisement
post-main-image
रोहित या धोनी, डेथ ओवर्स में किसे बॉल करना मुश्किल? (साभार - ट्विटर)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने Asia Cup 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शानदार बैटिंग की. दोनों मैच में रोहित ने पचासे जड़े. उनकी पारी पर बात करते हुए टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक शानदार कहानी सुनाई है. अश्विन ने बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने एमएस धोनी(MS Dhoni) और रोहित शर्मा की तुलना पर क्या कहा था.

Advertisement

रोहित ने सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. 49 बॉल में पचासा जड़ते हुए कैप्टन ने युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ 121 रन की पार्टनरशिप बनाई, जिसके बाद टीम इंडिया ने विराट और केएल राहुल की मदद से 356 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. ऑफ स्पिनर अश्विन ने इस पर कहा,

'5-6 साल पहले, विराट और मैं रोहित की बैटिंग के दौरान चर्चा कर रहे थे. मुझे याद नहीं ये कौन-सा मैच था. रोहित को बैटिंग करते देख मैं सोच रहा था, आप उन्हें कहां बॉल डाल सकते हैं? अगर रोहित 15-20 ओवर के बाद सेट हो जाते हैं, तो आपको समझ नहीं आता कि आप उन्हें कहां बॉल करेंगे. विराट ने मुझसे पूछा, 'जानते हैं, डेथ ओवर्स में किसी भी कप्तान के लिए सबसे चिंताजनक बल्लेबाज़ कौन है?'

Advertisement

अश्विन ने जवाब दिया,

‘आप धोनी की बात कर रहे हैं?’

विराट का जवाब आया,

'नहीं, वो रोहित हैं. आपको पता ही नहीं होता कि आप उन्हें बॉल कहां डालेंगे.'

Advertisement

अश्विन ने आगे रोहित की एक ख़ास पारी को याद करते हुए कहा,

'अगर टी20 मैच चल रहा है और रोहित 16वें ओवर के बाद बैटिंग कर रहे हैं, तो आप उन्हें कहां बॉल करेंगे? उनके पास हर शॉट खेलने की काबिलियत है. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक शानदार पारी खेली थी, जो कोहली कभी नहीं भूल सकते. रोहित के पास शॉट्स तो हैं ही, वो बैटिंग को बहुत आसान बना देते हैं.'

ये भी पढ़ें - धोनी के 'श्रीलंकाई लड़कों' ने बांग्लादेश को पस्त कर दिया!

रोहित शर्मा अपनी लंबी पारियों के लिए जाने जाते हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित की 264 की पारी याद कीजिए. एक बार ये बल्लेबाज़ सेट हो जाता है, फिर रोहित के लिए छक्के लगाना जैसे आम बात हो जाती है. शायद इसलिए ही वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक से ज्यादा डबल सेंचुरी लगाईं हों. 264 के अलावा रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की नाबाद पारी खेली थी.

वर्ल्डकप में होगा फायदा!

रोहित का फॉर्म टीम इंडिया के लिए एक अच्छा साइन है. टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारत में ही अगले महीने से वनडे World cup 2023 खेला जाना है. अगर रोहित का फॉर्म बरकरार रहा, तो टीम को इससे बहुत फायदा होगा.  

ये भी पढ़ें - लंबा छक्का मार रोहित शर्मा ने वो रिकॉर्ड बनाया, जो सिर्फ 6 भारतीय ही कर पाए हैं!

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान एशिया कप मैच में टीम इंडिया जीती, विराट कोहली ने क्यों कहा, थक गया?

Advertisement