The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • CSK bowlers Matheesha Pathirana and Maheesh Theekshana destroyed Bangladesh in Asia Cup 2023 encounter

धोनी के 'श्रीलंकाई लड़कों' ने बांग्लादेश को पस्त कर दिया!

एशिया कप में दिखा CSK Show

Advertisement
CSK, Dhoni, IPL, Asia Cup
श्रीलंका के CSK Boys ने कमाल कर दिया (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 11:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) तला धोनी की IPL टीम. इस टीम से खेलकर कई प्लेयर्स का करियर बन गया. और अब श्रीलंका के दो युवा बोलर्स के साथ भी ऐसा ही होते दिख रहा है. मतीशा पतिराना और महीश तीक्षणा. दोनों ही श्रीलंका से आते हैं और IPL में CSK से खेलते हैं. दोनों बोलर्स ने Asia Cup 2023 में श्रीलंका के पहले मैच में कमाल कर दिया.

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. और मतीशा, तीक्षणा ने मिलकर उनका ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित कर दिया. दूसरा ओवर लेकर आए तीक्षणा ने दूसरी ही गेंद पर डेब्यू कर रहे तंज़िल हसन को LBW कर दिया. और इसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नजमुल हसन शांतो को भी बोल्ड मारा. शांतो ने 89 रन बनाए.

# CSK Show in Asia Cup

जबकि पतिराना ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का बड़ा विकेट निकाला. शाकिब ने सिर्फ़ पांच रन का योगदान दिया. इसके बाद उन्होंने मुशफ़िक़ुर रहीम, तस्किन अहमद और मुस्तफ़िज़ुर रहमान के विकेट भी निकाले. तीक्षणा ने अपने आठ ओवर्स में एक मेडेन के साथ सिर्फ़ 19 रन देकर दो विकेट लिए.

जबकि पतिराना ने अपने 7.4 ओवर्स में 32 रन देकर चार विकेट निकाले. इनके अलावा धनंजय डि सिल्वा, दुनित वेल्लालागे और दसुन शनाका को एक-एक विकेट मिला. बांग्लादेश की पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई.

जवाब में श्रीलंका ने 39 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 165 रन बना लिए. श्रीलंका के लिए चरित असलंका ने 62 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि सदीरा समरविक्रमा ने 54 रन बनाए. पतिराना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद वह बोले,

'यह मेरे देश के लिए मेरा पहला मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड है, बहुत खुश हूं. स्लोअर बॉल्स महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मैं डेथ में विकेट लेता हूं. T20s की ये कला वनडे में भी कारगर है. मेरी बोलिंग अलग है इसलिए इसे प्रेडिक्ट कर पाना आसान नहीं होता है.'

एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था. दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को मात दी. टूर्नामेंट का तीसरा मैच 2 सितंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान का ये क्रूर रूप देखा?

Advertisement