The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

29 साल की उम्र में क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? खुद बताई वजह

सिर्फ वनडे और T20I में ही दिखेंगे.

post-main-image
क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट को कहा अलविदा ( फोटो क्रेडिट : AP images)
क्विंटन डी कॉक. मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक. सेंचुरियन टेस्ट खत्म होने के बाद अचानक उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी. अब डी कॉक (Quinton de Kock)  टेस्ट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि क्विंटन डी कॉक अपनी फैमिली के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. साउथ अफ्रीका ने अब तक क्विंटन डी कॉक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. CSA द्वारा जारी किये गए बयान में डी कॉक ने कहा,
'ये ऐसा फैसला नहीं है, जो मैंने आसानी से लिया है. मैंने इसके लिए काफी वक्त लिया. मैंने सोचा कि मेरा भविष्य कैसा होगा और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए. अब साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक चैप्टर के दौरान उनके साथ वक्त बिताना चाहता हूं.'
उन्होंने आगे कहा,
'मुझे टेस्ट क्रिकेट से प्यार है. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अच्छा लगता है. मैंने उतार-चढ़ाव, सेलिब्रेशन और निराशा को एन्जॉय किया है. लेकिन अब मुझे वो मिला है, जिससे मैं अधिक प्यार करता हूं. जीवन में आप सब कुछ खरीद सकते हैं, सिवाय वक्त के. और अब वक्त आ गया है कि जो मेरे दिल के सबसे करीब है, उसे वक्त दूं. हालांकि मैं व्हाइट बॉल फॉर्मेट में देश के लिए खेलता रहूंगा.' 
बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 29 साल की उम्र में टेस्ट को अलविदा कह दिया है, जो हैरानी वाली बात है. साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 54 टेस्ट मुकाबले खेले. लगभग 39 के ऐवरेज से 3300 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए. डी कॉक का सर्वाधिक स्कोर 141 का रहा. इसके अलावा विकेट के पीछे डी कॉक ने 232 शिकार किए. जिसमें 221 कैच और 11 स्टम्पिंग शामिल है.