The Lallantop

पृथ्वी शॉ का धमाल, डबल सेंचुरी के बाद इंग्लैंड में वनडे में खेली T20 वाली पारी!

शॉ का एक और धमाकेदार शतक.

Advertisement
post-main-image
पृथ्वी शॉ का कमाल जारी है (ट्विटर)

पृथ्वी शॉ की बेहतरीन फ़ॉर्म जारी है. इंडियन ओपनर शॉ ने इंग्लैंड के वनडे कप 2023 सीजन में एक और सेंचुरी मार दी है. नॉथहैम्पटनशॉ के लिए खेलते हुए शॉ ने सिर्फ़ 76 गेंदों पर 125 रन बना डाले. शॉ की बैटिंग के दम पर उनकी टीम ने डरहम से मिला 199 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल रहे.

Advertisement

शॉ ने हाल ही में नॉथहैम्पटनशॉ के लिए डबल सेंचुरी भी मारी थी. वनडे वर्ल्ड कप के साल में शॉ की ये फ़ॉर्म टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी है. शॉ ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए वनडे मैच खेले थे. 23 साल के शॉ ने 9 अगस्त, 2023 को अपने लिस्ट ए करियर की बेस्ट परफ़ॉर्मेंस दी.

उन्होंने समसेट के खिलाफ़ 244 रन कूट डाले थे. उस पारी के बाद शॉ ने कहा था,

Advertisement

'निश्चित तौर पर यहां अनुभव के लिए हूं. इंडियन सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं, इस बारे में नहीं सोच रहा. मैं बस यहां अच्छा करना चाहता हूं. नॉथहैम्पटनशॉ ने मुझे ये मौका दिया है. वो मेरा ध्यान रख रहे हैं. मैं इसका लुत्फ़ उठा रहा हूं. अच्छी धूप थी, मौसम भारत जैसा था.

मैं किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहा था. जिस दिन मैं इनसाइड एज़ लगने के बाद भी आउट नहीं होता, वो दिन मेरा होता है. कई बार आपको लकी भी होना पड़ता है, मैं सोचता हूं कि ये मेरा दिन था. इसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब मैं 150 पर पहुंच गया, मैंने सोचा कि बॉल अच्छे से टाइम कर रहा हूं और आज का दिन बड़ा स्कोर करने का हो सकता है.'

बता दें कि शॉ ने आखिरी बार 2021 में इंडियन टीम के लिए खेला था. श्रीलंका टूर के बाद से वह भारत के लिए नहीं खेले हैं. लिस्ट ए में शॉ के रिकॉर्ड और हालिया फ़ॉर्म देखकर हो सकता है कि सेलेक्टर्स उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दे दें.

बात इस मैच की करें तो डरहम ने पहले बैटिंह करते हुए 198 रन बनाए. 50 ओवर्स के इस मैच में डरहम की टीम नॉथहैम्पटनशॉ के बोलर्स के आगे नहीं टिक पाई. जवाब में पृथ्वी शॉ ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. और दूसरे एंड से गिरते विकेट्स का लोड ना लेते हुए, तेजी से रन जोड़े. शॉ के अलावा रॉब किऑग ने 42 रन की पारी खेली.

Advertisement

वीडियो: विराट कोहली इंस्टा पोस्ट से कितना कमाते हैं?

Advertisement