2018 U-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं?
कुछ तो एकदम गायब ही हो गए.

U-19 विश्वकप जीतने वाली इंडिया U-19 टीम ( फोटो क्रेडिट : ICC)
विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाने वाले कई धुरंधरों ने अंडर-19 विश्वकप से ही अपनी पहचान बनाई. उदाहरण के तौर युवराज, सहवाग, शिखर धवन, विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ जैसे कई नाम हैं. लेकिन इस कहानी का एक पहलू ये भी है कि इस टूर्नामेंट में खेलने वाला हर खिलाड़ी कामयाब नहीं होता. कई प्लेयर्स यहां से उठ जाते हैं तो कई गुमनामी में खो जाते हैं. और आज अंडर-19 वर्ल्ड कप का ज़िक्र इसलिए क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम शनिवार, 5 फरवरी को पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने उतरेगी. ऐसे में हमने सोचा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस फाइनल मुकाबले से पहले एक बार पिछली बार के अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन इंडियंस की चर्चा कर ली जाए. पिछली बार टीम इंडिया ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप जीता था. फाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. अब और टाइम ना वेस्ट करते हुए चलिए जानते हैं कि इस टीम के प्लेयर्स इस समय कहां हैं, और क्या कर रहे हैं?
# Prithvi Shaw सबसे पहले बात कप्तान की. कप्तान पृथ्वी शॉ को IPL 2018 की नीलामी में दिल्ली फ्रैंचाइज ने एक करोड़ 20 लाख में खरीदा. उसी साल अगस्त में शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह मिली. सितंबर 2018 में पृथ्वी ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. और पहले ही मुकाबले में शतक ठोक दिया. पृथ्वी ने 134 रन की पारी खेली थी और टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. इसके बाद फरवरी 2020 में पृथ्वी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू भी किया. अब तक पृथ्वी शॉ भारत के लिए पांच टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 339 रन बना चुके हैं. जबकि छह वनडे में उनके नाम 31.50 की ऐवरेज से 189 रन हैं. 2021 में पृथ्वी ने श्रीलंका के खिलाफ T20I डेब्यू किया था. जिसमें वह खाता भी नहीं खोल सके थे. # Shubman Gill शुभमन गिल 2018 U-19 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. उन्होंने छह मैच में सबसे ज्यादा 372 रन कूटे थे. 2018 के मेगा ऑक्शन में शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ में खरीदा था. वह KKR के लिए चार सीजन खेले. इस दौरान शुभमन ने 55 पारियों में 10 अर्धशतक की मदद से 1417 रन बनाए.
2019 में शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. शुभमन गिल का टेस्ट करियर अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने 10 टेस्ट में लगभग 33 की ऐवरेज से 558 रन बनाए हैं. जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. वहीं तीन वनडे में शुभमन गिल के नाम 49 रन दर्ज है. #Manjot Kalra ओपनर बल्लेबाज मनजोत कालरा ने 2018 U-19 विश्वकप फाइनल में 101 रन की नाबाद पारी खेली थी. वह फाइनल में शतक जड़ने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने थे. पूरे टूर्नामेंट में मनजोत ने छह मैच में 252 रन बनाए थे. भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद लगा कि मनजोत कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उम्र धोखाधड़ी के मामले में मनजोत कालरा पर एक साल का बैन लगा. दिल्ली के लिए मनजोत ने अब तक सिर्फ एक लिस्ट ए और दो T20 मुकाबले खेले हैं. #Kamlesh Nagarkoti कमलेश नागरकोटी ने 2018 U-19 विश्वकप में अपनी पेस से कई दिग्गजों को इम्प्रेस किया था. इन लोगों में शामिल पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने BCCI को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था कि इस लड़के पर ध्यान दीजियेगा. इस तेज गेंदबाज को IPL 2018 की नीलामी में KKR ने 3 करोड़ 20 लाख की बड़ी रकम में खरीदा था. लेकिन इंजरी की वजह से वह दो सीजन खेल नहीं पाए. 2020 में कमलेश ने IPL डेब्यू किया और पूरे सीजन पांच विकेट ही निकाल सके. घरेलू क्रिकेट की बात करें तो कमलेश नागरकोटी ने राजस्थान के लिए खेलते हुए अब तक 15 लिस्ट ए मैच में 17 विकेट और 17 T20 में 12 विकेट हासिल किये हैं. #Himanshu Rana हिमांशु राणा हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. और अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी भी हैं. हिमांशु ने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैच में 3 शतक और आठ अर्धशतक की मदद से कुल 1631 रन बनाए हैं. साथ ही वह 28 लिस्ट ए मैच में एक शतक की मदद से 785 रन बना चुके हैं. जबकि 37 T20 मैच खेलते हुए हिमांशु ने आठ अर्धशतक की मदद से 912 रन बनाए हैं. #Ishan Porel तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने 2018 U-19 विश्वकप खेलने से पहले ही बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया था. बाद में उन्हें विश्वकप टीम में जगह मिली. लेकिन पहले ही मैच में वह चोटिल हो गए. और फिर पूरे टूर्नामेंट से बाहर. 2020 IPL ऑक्शन में ईशान को पंजाब फ्रैंचाइज ने खरीदा. और फिर IPL 2021 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली बार खेलने का मौका मिला. अब तक ईशान ने इंडिया डेब्यू नहीं किया है. लेकिन वह अक्सर नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ रहते हैं. भविष्य में ईशान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. #Shivam Mavi 2018 के IPL ऑक्शन में शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. और इस टीम के लिए शिवम चार सीजन खेले. घरेलू क्रिकेट में शिवम यूपी के लिए खेलते हैं. छह रणजी मैच में 25 विकेट हासिल कर चुके हैं. मावी के नाम 29 लिस्ट ए मैच में 45 विकेट और 33 T20 मैच में 31 विकेट हैं. #Anukul Roy बोलिंग ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने 2018 U-19 विश्वकप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा, 14 विकेट झटके थे. लगा था कि इसके बाद उनका करियर ग्राफ ऊपर ही जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2018 की IPL नीलामी में अनुकूल को मुंबई फ्रैंचाइज ने 20 लाख में खरीदा जरूर, लेकिन पिछले चार सीजन में वह अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. फिलहाल अनुकूल घरेलू सर्किट में झारखंड के लिए खेलते हैं. 13 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 446 रन बनाए हैं. जबकि 32 लिस्ट ए मुकाबलों में अनुकूल ने तीन अर्धशतक की मदद से 695 रन कूटे हैं. इसके अलावा 31 T20 मैच में अनुकूल रॉय ने 141 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अनुकूल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 विकेट चटकाए हैं, जबकि लिस्ट ए में उनके नाम 34 और T20 में 19 विकेट हैं. #Abhishek Sharma 21 साल के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा का अब तक का करियर बढ़िया रहा है. 2018 IPL ऑक्शन में दिल्ली फ्रैंचाइज ने खरीदा. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले. घरेलू सर्किट में अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैच में दो अर्धशतक की मदद से 358 रन बनाए हैं. जबकि 31 लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 836 रन बनाए हैं. T20 की बात करें तो अभिषेक ने 41 पारियों में 139 के स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा गेंदबाजी में अभिषेक ने आठ फर्स्ट क्लास, नौ लिस्ट ए और 16 T20 विकेट हासिल किए हैं. #Arshdeep Singh बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खूब नाम बना रहे हैं. IPL 2021 में अर्शदीप ने 23 मैच में 22 के ऐवरेज से 30 विकेट हासिल किए हैं. 2021 में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 18 विकेट झटके थे. अर्शदीप के प्रदर्शन से खुश पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया. घरेलू सर्किट में अर्शदीप पंजाब के लिए खेलते हैं. तीन फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने नौ, 17 लिस्ट ए मैच में 21 और 35 T20 मैच में 42 विकेट झटके हैं.
#Harvik Desai विकेटकीपर हार्विक देसाई सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैच में दो शतक और आठ अर्धशतक की मदद से 1378 रन बनाए हैं. इसके अलावा हार्विक ने 18 लिस्ट ए मुकाबलों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 343 रन कूटे हैं. हार्विक के नाम 17 T20 मैच में 261 रन दर्ज है. हार्विक को अब तक IPL खेलने का मौका नहीं मिला है. #Aryan Juyal आर्यन जुयाल को भी IPL खेलने का मौका नहीं मिला है. घरेलू सर्किट में वो उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. आर्यन जुयाल ने यूपी के लिए आठ फर्स्ट क्लास मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में भी उनके नाम 532 रन दर्ज है. जबकि सात T20 मैच में आर्यन ने 67 रन कूटे हैं. #Riyan Parag साल 2018 में रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. महज 17 साल की उम्र में, अपने पहले ही IPL सीजन में रियान ने अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड बना दिया. रियान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 30 मैच में 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा असम के लिए रियान ने अब तक 13 फर्स्ट क्लास मैच में 659 जबकि 29 लिस्ट ए मैच में 756 रन बनाए हैं. रियान के नाम 48 T20 पारियों में 1019 रन भी दर्ज है. गेंदबाजी की बात करें तो रियान ने फर्स्ट क्लास में 14 विकेट, लिस्ट ए में 26 विकेट और कुल 23 T2o विकेट हासिल किये हैं. #Shiva Singh स्पिनर शिवा सिंह ने 2018 U-19 विश्वकप में 3.23 की इकॉनमी रेट से चार विकेट हासिल किये थे. लेकिन शिवा का करियर चला नहीं. शिवा ने आखिरी बार यूपी के लिए 2019 में कोई मैच खेला था. IPL में भी शिवा को खेलने का मौका नहीं मिला. यूपी के लिए शिवा सिंह ने पांच लिस्ट ए और नौ T20 मैच खेले हैं, जिसमें वह कुछ ख़ास कमाल कर नहीं पाए. #Pankaj Yadav झारखंड के युवा स्पिनर पंकज यादव भी 2018 U-9 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे. लेकिन उनका करियर बन नहीं पाया. पंकज को न तो झारखंड के लिए खेलने का मौका मिला. और न ही IPL में किसी टीम ने खरीदा. विश्वकप जीत के बाद ही पंकज गायब हो गए. #Aditya Thakarey विदर्भ के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे को चोटिल ईशान पोरेल की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया था. विश्वकप जीत के बाद से आदित्य ठाकरे लगातार सौराष्ट्र के लिए खेलते रहे हैं. अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 31 विकेट झटके हैं. जबकि 12 लिस्ट ए में आदित्य के नाम 11 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा आदित्य ठाकरे ने चार T20 में छह विकेट भी झटके हैं.