The Lallantop

Video: आउट होने के बाद मुशीर खान को बल्ले से मारने दौड़े पृथ्वी शॉ, वीडियो वायरल

पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो सरफराज खान के भाई मुशीर खान को मारने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement
post-main-image
पृथ्वी शॉ अनुशासन तोड़ने के कारण ही मुंबई की टीम से बाहर हुए थे. (Photo-PTI)

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हुए थे. इसका उनके करियर पर भी असर हुआ. वो मुंबई की घरेलू टीम से लेकर IPL तक से बाहर आ गए. शॉ ने वापसी के लिए खुद में बदलाव की कोशिश की. ऐसा लगा शायद अब शॉ का रिडेंप्शन आर्क पूरा हो गया. लेकिन इससे पहले ही शॉ फिर विवाद में फंस गए हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो मुंबई के गेंदबाज मुशीर खान (Musheer Khan) से लड़ते हुए नजर आए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पृथ्वी शॉ ने खेली 181 रन की पारी

पृथ्वी शॉ ने मुंबई से बाहर होने के बाद महाराष्ट्र की घरेलू टीम का हाथ थामा. वो इस टीम के लिए पहला सीजन खेलने उतरे. मुंबई के खिलाफ मैच में शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की. इस वार्म अप मैच में पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 220 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इस शानदार पारी का अंत मुशीर खान ने किया. सरफराज खान के भाई मुशीर की गेंद पर शॉ ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो कैच दे बैठे.

शॉ की हुई मुशीर से लड़ाई

शॉ आउट होने के बाद बहुत गुस्से में नजर आए. इसी दौरान उनकी मुशीर से बहस हो गई. वीडियो में नजर आया कि शॉ उनकी तरफ बढे और बल्ले से मारने की कोशिश की. हालांकि मुशीर दूर थे. इसके बाद शॉ ने उनका कॉलर पकड़ने की कोशिश की. अंपायर ने बीच में आकर दोनों को दूर किया. इसके बाद जब पृथ्वी शॉ ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस आ रहे थे, तब उनकी सिद्धेश लाड से भी बहस हो गई. फिर अंपायर को बीच बचाव के लिए बीच में आना पड़ा. इसके बाद शॉ गुस्से में पवेलियन लौटे.  

Advertisement

महाराष्ट्र के कप्तान का रिएक्शन

इस घटना के बाद न तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और न ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MACA) की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत या कार्रवाई की खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के कप्तान अंकित भवने ने इस घटना को हल्के में लेते हुए कहा,

यह एक अभ्यास मैच है. सभी खिलाड़ी पहले एक साथ खेल चुके हैं. ऐसी चीजें हो जाती हैं. अब सब ठीक है और कोई विवाद नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-वीमेंस वर्ल्ड कप में 'धनुष-बाण', फैंस विराट कोहली ढूंढ लाए 

पृथ्वी और अर्शिन कुलकर्णी के शतकों के दम पर महाराष्ट्र ने तीन विकेट पर 465 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अर्शिन ने 140 गेंद में 33 चौकों और चार छक्कों से 186 रन बनाए. उनके और पृथ्वी के बीच पहले विकेट के लिए 305 रन की साझेदारी हुई. सिद्धेश वीर ने 60 रन बनाए. मुंबई की तरफ से मुशीर खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर ने काफी रन लुटाए.

पृथ्वी शॉ को अनुशासन तोड़ने और उनके खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने NOC लेकर महाराष्ट्र से खेलने का फैसला किया. शॉ ने एक बयान में कहा,

अपने करियर के इस पड़ाव पर, मेरा मानना ​​है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उन अवसरों और समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हूं, जो मुझे इतने सालों में मिले हैं.

 वो सबसे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खेले. यहां तीन मैचों में उन्होंने 111, 1 और 66 रन बनाए.  अब रणजी ट्रॉफी में भी इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. 

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी

Advertisement